नागरिकों की आवश्यकताओं की पूर्ति, स्वास्थ्य सेवा एवं सुरक्षा हेतु सरकार पूरी तरह प्रतिबद्धता -  मौर्य


 लखनऊ  ।उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा  कि कोरोना वायरस के संक्रमण के मद्देनजर सरकार  नागरिकों की आवश्यकताओं की पूर्ति ,स्वास्थ्य सेवाओं की उपलब्धता एवं सुरक्षा हेतु  पूरी  प्रतिबद्धता साथ कार्य कर रही है । केशव प्रसाद मौर्य ने स्वयंसेवी संस्थाओं ,संगठनों ,औद्योगिक व व्यापारिक संगठनों, समितियों ,ट्रस्ट ,फर्मों  गैर सरकारी संस्थाओं व अन्य सभी समृद्ध लोगों से के कोरोना संकट को देखते हुए  प्रधानमंत्री केयर फण्ड व उत्तर प्रदेश कोविड केयर फंड में धनराशि दान करने/ आर्थिक सहयोग करने की अपील की है।


  केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि कोरोना को लेकर हर स्तर पर एक के बाद एक प्रोएक्टिव होकर भारत सरकार ने कई फैसले लिए और राज्य सरकारों के सहयोग से इन फैसलों को गति भी मिली।
 उन्होंने नागरिकों से अपील की है कि बैंकों में भीड़ ना लगाएं और सामाजिक दूरी बनाए रखें तथा अफवाहों से बचें और घर पर रहे। उन्होंने कहा कि सोशल डिस्टेंसिंग की लक्ष्मणरेखा कतई नहीं लांघना है ,कोरोना की चेन तोड़ने का यही सबसे बड़ा रामबाण उपाय है।
  मौर्य ने बताया कि कोविड-19 संक्रमण फैलने के मद्देनजर रबी फसलों हेतु किसानों के लिए आईसीएआर द्वारा एडवाइजरी जारी की गई है, किसानों के लिए सावधानी एवं सुरक्षा का पालन करना बहुत आवश्यक है,  ताकि इस महामारी के फैलाव को रोका जा  सके।  मौर्य ने खेतों में कार्य करते समय भी सोशल डिस्टेन्सिग बनाए रखने की आवश्यकता पर बल दिया है ।
उन्होने बताया कि ब्लूटूथ तकनीक पर आधारित कोविड-19 ट्रैकर "आरोग्य सेतु एप "लांच किया गया है, यह ऐप उपयोगकर्ता को संक्रमित व्यक्ति के निकट आते ही सतर्क करेगा । 
   मौर्य ने बताया कि कोरोना के  मद्देनजर लोक निर्माण विभाग द्वारा गेस्ट हाउसों में  जिला स्तर पर स्वयंसेवी लोगों के  सहयोग से  कम्युनिटी किचन सेंटर चलाए जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि आज प्रदेश भर में लोक निर्माण विभाग/ सेतु निगम /निर्माण निगम की टीम की देखरेख में 9329 भोजन के पैकेट व 4270 राशन सामग्री के पैकेट गरीबों रोज खाने कमाने वाले लोगों व श्रमिकों ,मजदूरों आदि को वितरित किए गए।