प्रधानमंत्री के आदेश का पालन किन्तु मध्यम वर्ग को राहत मिलनी चाहिए - कमल सिंह चौहान 


कमल सिंह चौहान, जिला प्रवक्ता यूथ कांग्रेस, रायबरेली व  प्रदेश सचिव, अखिल भारतीय राहुल गांधी यूथ ब्रिगेड


रायबरेली। कांग्रेस  नेता कमल सिंह चौहान ने कहा कि आज एक बार फिर प्रधानमंत्री मोदी ने मीडिया के माध्यम से जनता को सम्बोधित कर लॉक डाउन 3 अप्रैल तक बढ़ाया ,उनका ये फैसला बहुत ही सराहनीय है ,किन्तु उनको और भी बहुत सारी बातों को भी जनता के बीच रखना रखना चाहिए था जिनका इंतज़ार आज पूरा देश कर रहा था ।उन्होंने ने कहा कि इन तथ्यों पर अवश्य देश जानना चाह रहा था।


- क्या गरीबों के भोजन का इंतजाम हुआ ?


- क्या COVID19 जांच बढ़ाने का ऐलान हुआ ?
- क्या अर्थव्यवस्था को बचाने का प्रयास हुआ ?
- क्या दिहाड़ी मजदूरों के साथ न्याय हुआ ? 
इन सवालों का जवाब देना चाहिए था अगर इनका सवालो का जवाब मिलता तो और भी बेहतर होता ,सबसे ज्यादा समस्या उन लोगो को हो रही है जो बाहर दूसरे प्रदेशों में रह रहे है वो लोग एक एक दिन काट रहे थे कि शायद कोई ऐसी घोषणा होती जिससे उनको राहत मिल पाती पर  अफसोस ऐसा कुछ नही हुआ, किन्तु होना चाहिए था। देश के आप प्रधानमंत्री है आपको हर वर्ग की चिंता होनी चाहिए ।


कांग्रेस पार्टी व पूरा देश इन समस्याओं के बारे में जानना चाहता है कि
गरीब अपना गुजर-बसर कैसे करे?
प्रवासियों को खाना कैसे मिलेगा?
किसानों की फसल का क्या होगा?
संरक्षित उपकरण का क्या हुआ?
टेस्टिंग क्यों नही बढ़ाई जा रही?
क्या ऐसे इस महामारी से निजात पाई जा सकेगी ।
कल ही कांग्रेस पार्टी के पूर्व अध्यक्ष  राहुल गांधी ने कुछ सुझाव अपनी तरफ से केंद्र सरकार को दिए है जो इस प्रकार हैं किसानों,श्रमिकों,दिहाड़ी मज़दूरों,व्यापारियों,सभी को एक पैमाने से नहीं देखा जा सकता।पूर्ण लॉकडाउन कई वर्गों के लिए विपदा बन गया है।देश को “स्मॉर्ट” समाधान की ज़रूरत है:बड़े स्तर पे टेस्ट,वाइरस हॉटस्पॉट की पहचान और घेराव,बाक़ी जगहों पर सावधानी से धीरे-धीरे काम-काज शुरू होना चाहिए।
जिनपे सरकार को ध्यान देना चाहिए था क्योंकि आज इस महामारी पीड़ितों की संख्या 11 हजार के ऊपर पहुच चुकी है । पूरा देश इस महामारी से लड़ने में एकजुट होकर लड़ रहा है और हर पार्टी भी केंद्र सरकार के साथ है ,उम्मीद है कि हमारा पूरा देश जल्द से जल्द इस महामारी से निजात पा सकेगा । मैं भी आपलोगो से निवेदन करना चाहता हूं की घर पर रहे ,और सुरक्षित रहे ।और केंद्र व राज्य सरकार के निर्देशों का पालन करना चाहिए क्योंकि ये लड़ाई हम सबके लिए है ।