राज्यपाल, मुख्यमंत्री, उपमुख्यमंत्री व मंत्रियों ने अपने घरों की बत्ती बुझा कर जलाया दीया

 


मनोज श्रीवास्तव/लखनऊ। वैश्विक महामारी कोरोना के खिलाफ सामूहिक शक्ति के प्रदर्शन हेतु प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर उत्तर प्रदेश दीपोत्सव की धूम रही। राज्यपाल आनंदीबेन पटेल आज राजभवन में रात 9:00 बजे 9 मिनट के लिए आवास की बिजली बंद कर दीप जलाया। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी अपने आवास की बत्ती बुझा कर दीपोत्सव का कार्यक्रम सम्पन्न किया। योगी ने कोविड 19 फंड के लिए अपने विधायक निधि फंड से एक करोड़ और 1 महीने की सैलरी देने का फैसला किया है। उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने सपरिवार अपने आवास पर घर की बिजली बुझा कर ठीक 9 बजे 9 मिनट के लिये दीप जलाया। इस अवसर उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की इस ९ मिनट दीप जलाने की पहल से समस्त भारतवासियों मे एकता की भावना जगी है। केशव  मौर्य ने अपने आवास  -7 -कालिदास मार्ग लखनऊ  पर दीप जलाने हुये कहा कि कोरोना संकट के बीच भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अपील पर पूरे देश के 130 करोड़ देशवासियों ने संकट की घड़ी में एकजुटता दिखाई। उन्होंने कहा कि धर्मिक दृष्टि से देखा जाए तो दीप का बड़ा ही महत्व है। हिंदू धर्म में दीप को आत्मा और ईश्वर का प्रतीक तक माना गया है, इस पूरे देश ने इस बात को बखूबी प्रदर्शित किया।इस कार्य ने कोरोना से जंग लड़ने में लोगों को नई ऊर्जा तो दिया ही, साथ ही जो लोग कई दिनों लॉक डाउन मे अपने घरों मे हैं, उनके जीवन में भी सकरात्मकता आयी। इस लड़ाई से लड़ने वाले योद्धाओं डॉक्टर, पुलिस आदि को बल मिला। हम सब एक है, इससे एक दूसरे को बल मिला।आज से कोरोना संकट के इस काल में देश की साधारण जनता को आगे भी इस युद्ध में लड़ने की और हिम्मत मिलेगी। कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने अपने शासकीय आवास 8 कालिदास मार्ग पर रात 9 बजे,9 मिनट तक दिए जलाएं। योगी सरकार में एक मात्र मुस्लिम मंत्री मोहसिनरजा घर की सारी बत्ती बुझा कर सपरिवार दीप जलाया।