राष्ट्रीय पावर ग्रिड काफी मजबूत - उ० प्र० प० का० लि०
 

राहुल यादव, लखनऊ । प्रधानमंत्री के 05 अप्रैल , 2020 को रात्रि 9.00 बजे से 9 मिनट की अवधि के लिये घरेलू बत्ती बन्द किये जाने तथा दीपक , मोमबत्ती, टार्च, मोबाईल फ्लैश आदि जलाये जाने का आह्वाहन किया गया है । जिसके चलते पावर ग्रिड तथा विद्युत संचालित उपकरणों पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ने की सम्भावना है । इसलिए उत्तर प्रदेश पावर कॉर्पोरेशन लिमिटेड ने स्पष्ट किया कि इन सम्भावनायें निर्मूल हैं । राष्ट्रीय पावर ग्रिड काफी मजबूत है तथा इस तरह की परिस्थितियों से विद्युत मॉग में उत्पन्न कमी अथवा वृद्धि के बावजूद ग्रिड को स्थाई रखने के लिये पर्याप्त व्यवस्थाएं मौजूद है । अतः किसी भी तरह से आशंकित होने की आवश्यकता नहीं है । 

प्रधानमंत्री के केवल घरेलू बत्ती को बन्द किये जाने की अपेक्षा की गयी है । घर के अन्य उपकरण यथा कम्प्यूटर , टी0वी0 , पंखा , फ्रिज , एयर कंडीशनर आदि संचालित रहेंगें। इसी प्रकार मार्ग प्रकाश तथा अन्य आवश्यक सेवायें यथा अस्पताल, म्युनिसिपल सेवायें, पुलिस स्टेशन लॉकडाउन से अप्रभावित औद्योगिक एवं वाणिज्यिक प्रतिष्ठान चालू रहेंगें । शान्ति व्यवस्था के दृष्टिकोण से भी मार्ग प्रकाश को स्विच ऑफ नहीं किये जाने के निर्देश दिये गये हैं । हाउसिंग सोसाइटी तथा रेसीडेंट वेलफेयर एसोसियेशन (आर0डब्लू०ए०) से भी कहा गया है कि वे पूरी सोसाइटी व अपार्टमेंट की विद्युत आपूर्ति बाधित न करें जिससे मार्ग प्रकाश, सामूहिक सुविधाएं यथा पानी की टंकी, पार्क आदि में विद्युत आपूर्ति न होने के कारण नागरिकों को असुविधा न हो।