वीडियो कांफ्रेंसिंग कर लाक डाउन की परेशानियों से निबटने के उपायों पर चर्चा की


मनोज श्रीवास्तव/बस्ती। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पँचायती राज दिवस के अवसर पर देश के सरपंचो से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बात की है। इसी क्रम में वह शुक्रवार को बस्ती जिले के नकटी देई बुजुर्ग की सरपंच वर्षा सिंह से की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बात किया।इस दौरान मौके पर जिलाधिकारी आशुतोष निरजंन सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए पीएम मोदी ने देश सरपंचों के गांवों की जानकारी ली। उन्होंने कहा की हमारा देश गांवो का देश है। देश की तस्वीर गांव से ही बदल सकती है।इस दौरान उन्होंने कोरोना वायरस को लेकर भी सरपंचों से बातचीत कर इस लड़ाई में सहयोग की अपील की।पंचायत राज दिवस के अवसर पर प्रधानमंत्री ने जनपद बस्ती के विकासखंड कप्तानगंज, ग्राम पंचायत- नकटी देई बुजुर्ग की ग्राम प्रधान वर्षा सिंह से वार्ता किया।इस दौरान प्रधानमंत्री ने जनपद बस्ती में लॉक डाउन लागू किए जाने तथा उससे उत्पन्न परेशानियों और उससे निबटने के बारे में किए गए उपायों,  भारत सरकार द्वारा जारी की गई विभिन्न सहायता स्कीमों की क्रियान्वयन की स्थिति के बारे में जानकारी ली।प्रधानमंत्री के प्रश्नों का उत्तर देते हुए ग्राम प्रधान वर्षा सिंह ने प्रधानमंत्री को बताया कि उनके गांव में लॉक डाउन का पूरी तरह से पालन हो रहा है। ग्राम प्रधान द्वारा स्वयं भी आशा बहन, आंगनबाड़ी बहन, ग्राम पंचायत सचिव, सफाई कर्मचारी और ग्राम पंचायत सदस्यों आदि के सहयोग से लोगों को बार-बार जागरूक किया जा रहा है कि वह सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें, घरों से ना निकले, बार-बार हाथ धुलें। इस सब का परिणाम है कि ग्राम पंचायत में कोई भी संक्रमण नहीं है।इसके साथ ही प्रधानमंत्री द्वारा जारी योजनाओं उज्जवला योजना, प्रधानमंत्री किसान सम्मान योजना, श्रमिक कल्याण योजना, तथा जनधन योजना के लाभार्थियों को उनके खातों में धनराशि प्राप्त हुई हैं जिससे वे बहुत प्रसन्न हैं और संकट की इस घड़ी में उनके बहुत काम आ रहा है। इसके साथ ही ग्राम प्रधान ने प्रधानमंत्री के नेतृत्व क्षमता की सराहना करते हुए कहा कि "गांव वाले अक्सर इसके बारे में चर्चा कर रहे हैं कि कोरोना जैसी वैश्विक महामारी में प्रधानमंत्री का नेतृत्व अत्यंत सराहनीय है, जिसके कारण संकट की इस घड़ी में हम सब सुरक्षित हैं।"प्रधानमंत्री ने पुनः सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने, लॉक डाउन का पालन करने का आग्रह करते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया।उल्लेखनीय है कि गत वर्ष में ग्राम प्रधान वर्षा सिंह को ग्राम पंचायत में अच्छे कार्यों के लिए मुख्यमंत्री पुरस्कार से सम्मानित किया गया है। इस संदर्भ में जिलाधिकारी बस्ती आशुतोष निरंजन ने दोका सामना को बताया कि लॉकडाउन के दौरान पंचायत राज दिवस पर जनपद के ग्राम प्रधानों ने दूरदर्शन/रेडियो/के माध्यम से प्रधानमंत्री के संबोधन को सुना।