यूपी के कोरोना मुक्त 31 जिलों से भी रोज 20 लोगों की जांच होगी-अमित मोहन प्रसाद

 


मनोज श्रीवास्तव/लखनऊ। उत्तर प्रदेश के जिन 31 जिलों में कोरोना का अब तक एक भी मामला सामने नहीं आया है, अब वहां भी प्रतिदिन 20 लोगों के नमूने जांचे जाएंगे। कोरोना के लगातार बढ़ रहे संक्रमण के चलते यह फैसला लिया गया है। वहीं अधिक कोरोना संक्रमित वाले आगरा, मेरठ, सहारनपुर, लखनऊ, शामली व नोएडा जैसे जिलों में चिह्नित हॉटस्पॉट के क्षेत्रों से जांच के लिए प्रतिदिन 200 लोगों के नमूने लिए जाएंगे।कोरोना वायरस अब तक यूपी के 44 जिलों में पहुंच चुका है। करीब सवा सात सौ से अधिक लोग इसकी चपेट में आ चुके हैं और 13 लोगों की मौत हो चुकी है। प्रमुख सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि अब करीब ढाई हजार के आसपास नमूनों की रिपोर्ट प्रतिदिन आ रही है। इन नमूनों की 16 लैब में जांच हो रही है। अब तक 19 हजार से अधिक नमूनों की जांच हो चुकी है। अधिक से अधिक नमूने जांचने के लिए इसमें तेजी लाई जा रही है। उन्होंने लोगों से अपील की कि वह शारीरिक दूरी के नियम का कड़ाई से पालन करें और घर पर ही रहे।