यूपी में 1793 हुये कोरोनाग्रस्त, 1040 तबलीगी जमात से, 261 ठीक हुए, 27 की मौत हुई

 


मनोज श्रीवास्तव/लखनऊ। उत्तर प्रदेश के स्वास्थ्य विभाग ने शनिवार शाम तक प्रदेश में कोरोना की अपडेट जारी किया। जिसके अनुसार अब तक  प्रदेश में 1793 मरीज कोरोना पॉजिटिव पाये जा चुके हैं। जिसमें 1040 संख्या तबलीगी जमात और उनके संपर्क में आए मरीजों की है। अब तक 261 मरीज स्वस्थ होकर घर जा चुके हैं। आज प्रदेश में 177 नए मरीज मिले हैं। अब प्रदेश में 14 स्थानों पर जांच हो रही है। अब प्रदेश में आज शाम तक की रिपोर्ट के अनुसार अब तक आगरा में कोरोना का आंकड़ा 373 हो चुका है, लखनऊ 193, गाजियाबाद 53, नोएडा 113, लखीमपुर खीरी 4, कानपुर 149, पीलीभीत 2, मुरादाबाद 101, वाराणसी 26, शामली 27, जौनपुर 5, बागपत 15, मेरठ 89, बरेली 6, बुलंदशहर 38, बस्ती 23, हापुड़ 18, गाजीपुर 6, आजमगढ़ 8, फिरोजाबाद 83, हरदोई 2, प्रतापगढ़ 6, सहारनपुर 160, शाहजहांपुर 1, बांदा 3, महाराजगंज 6, हाथरस 4, मिर्जापुर 3, रायबरेली 43, औरैया 10, बाराबंकी 1, कौशांबी 2,  बिजनौर 29, सीतापुर 20, प्रयागराज 4, मथुरा 9, बदायूं 13, रामपुर में 20, मुजफ्फरनगर 17,अमरोहा 25,भदोही में 1, कासगंज 3, इटावा 2, संभल 12, उन्नाव 1, कन्नौज 7, संत कबीर नगर 21, मैनपुरी 5, गोंडा 1, मऊ 1,एटा 3, सुल्तानपुर 3, अलीगढ़ 11, श्रावस्ती 4, बहराइच 8, बलरामपुर 1, अयोध्या 1 मरीज अब तक कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। यूपी में अब तक 57 जिलों में कोरोना संक्रमित मरीज मिल चुके हैं। अब तक 18890 मरीजों में कोरोना जैसे लक्षण मिले हैं।11715 लोगों को संस्थागत क्वॉरेंटाइन में रखा गया है। यूपी में अब तक कोरोना से 27 मरीजों की मौत हो चुकी है। जो जिलेवार इस प्रकार है।बस्ती में1,मेरठ में4,वाराणसी में1, बुलंदशहर में 1, मुरादाबाद में 6,आगरा में 8, कानपुर 3, लखनऊ 1, फिरोजाबाद 1, अलीगढ़ में 1 मरीजों की मौत हो चुकी है। इस संदर्भ में स्वाास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंंह ने कहा कि 90 प्रतिशत मामले हॉटस्पॉट क्षेत्रों से आ रहे हैं।