यूपी में पकड़े गये विदेशी जमाती जायेंगे जेल!- अवनीश अवस्थी

 


मनोज श्रीवास्तव/लखनऊ। कोविड-19 से जंग में योगी सरकार ने बड़ा फैसला लिया। विदेशी तबलीगी जमातियों को जेलों में भेजने का निर्देश दिया गया। गृह विभाग के प्रमुख सचिव अवनीश अवस्थी ने बताया कि जिन जमातियों पर मुकदमा दर्ज है, उन्हें अस्थायी जेल में रखने का निर्देश संबंधित जिलाधिकारियों को दिया जा चुका है। कोरोना संक्रमण को छुपाने वाले और ऐसे लोगों को पनाह देने वालों के खिलाफ कार्रवाई के साथ-साथ संबंधित थानेदारों के विरुद्ध भी कार्रवाई के आदेश दिये गए हैं। उन्होंने बताया कि तबलीगी जमात से जुड़े 43 विदेशियों पर एफआईआर दर्ज किया गया है। 249 विदेशी तबलीगी जमातियों के पासपोर्ट जप्त किये गए हैं।जो जानती ठीक होकर आएंगे उन्हें जल्द ही स्थायी व अस्थाई जेलों में भेजा जायेगा। बता दें कि इन तबलीगियों पर महामारी अधिनियम के अलावा पर्यटन बीजा लेकर अघोषित कार्यक्रमों में शामिल होने का भी मुकदमा चल सकता है।