12 श्रमिक विशेष गाड़ियों से लाये गए 14095 व्यक्ति

 राज्यों से चिन्हित यात्री समूहों को स्पष्ट रूप से पूर्व निर्धारित एक स्थान से दूसरे स्थान तक ही पहुंचाने के लिए श्रमिक विशेष ट्रेनों का संचालन किया जा रहा है। उत्तर मध्य रेलवे ने ये स्पष्ट किया है कि ये चार्टर सेवाएँ राज्य सरकारों की पूर्व लिखित सहमति के आधार पर संचालित हो रही हैं  और इनके लिए  रेलवे सीधे किसी भी यात्री को कोई टिकट जारी नहीं कर रहा है और इसके लिए किसी को भी किसी रेलवे स्टेशन पर नहीं आना है। 

01.05.2020 से प्रारंभ हुई इन सेवाओं के तहत 07.05.2020 तक उत्तर मध्य रेलवे ने कुल 106 ट्रेनें परिचालित की और उत्तर मध्य रेलवे के  प्रयागराज जंक्शन, आगरा कैंट, कानपुर सेंट्रल और बांदा स्टेशन पर टर्मिनेट हुई कुल 12 ट्रेनों के माध्यम से लगभग 14095 प्रवासियों को लाया गया है। गौरतलब है कि

दिनांक 03.05.20 को गाड़ी सं. 00953 से साबरमती से कानपुर 1205 यात्री व गाड़ी सं. 00961 से साबरमती से आगरा कैंट 1196 यात्री, 04.05.20 को गाड़ी सं. 09415 से पालनपुर से आगरा कैंट 1203 यात्री, 05.05.20 को गाड़ी सं. 00985 गोधरा से कानपुर  1220 यात्री, 06.05.20 को गाड़ी सं. 09315 से सूरत से प्रयागराज जं  1240 यात्री, गाड़ी सं. 09303 से वीरमगाम से प्रयागराज जं 1264 यात्री,

 गाड़ी सं.04606 से लुधियाना से प्रयागराज जं  750 यात्री व गाड़ी सं. 09325 से सूरत से प्रयागराज जं  1200 यात्री, 07.05.20 को गाड़ी सं. 09345 से भुज से प्रयागराज जं 1217 यात्री, गाड़ी सं. 09385 से सूरत से प्रयागराज जं 1200(लगभग ) यात्री, गाड़ी सं. 09397 से सूरत से प्रयागराज जं 1200(लगभग)  यात्री व गाड़ी सं. 09377 से सूरत से बांदा  1200 यात्री लाए गए । जिसमें 07  ट्रेनों में प्रयागराज आने वाले  कुल 8071 यात्री थे।

साथ ही 90% की औसत समयपालनता के साथ कुल 458  पार्सल ट्रेनें समयसारिणी बद्ध चलीं। उत्तर मध्य रेलवे ने 100 टन से अधिक मेडिकल सामग्री सहित कुल  243 टन पार्सल का भी  परिवहन किया है ।