एम.आर.पी. से अधिक बिक्री पर 19 के विरुद्ध कार्यवाही, कानपुर नगर में अवैध बिक्री करने पर अनुज्ञापन निलंभित 



प्रदेश में अवैध मदिरा के कारोबार को पूर्ण रूप से नियंत्रित करने के लिए क्षेत्रीय अधिकारियों को अनवरत अभियान चलाने तथा अवैध मदिरा के निर्माण , बिक्री , परिवहन एवं तस्करी पर प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये हैं ।

 बिक्री पर एम0आर0पी0 से अधिक की वसूली विक्रेता किसी भी स्थिति में न करने के  प्रमुख सचिव संजय आर . भूसरेड्डी ,   कडे निर्देश दिए हैं । आबकारी आयुक्त पी . गुरूप्रसाद  ने बताया,  शराब की दुकानें खोले जाने के बाद निर्धारित एम0आर0पी0 से अधिक दर पर मदिरा की बिक्री की जांच किये जाने हेतु विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया गया है।  जिसमें 

शुक्रवार (08 . 05 . 2020) तक कुल 19 दुकानों पर ओवर रेटिंग के मामले पकड गये । साथ ही , जनपद कानपुर नगर में लाकडाउन अवधि में दिनांक 26 - 03 - 2020 को देशी शराब के थोक अनुज्ञापी ( सी . एल . - 2 ) मनीष जायसवाल द्वारा अवैध रूप से गोदाम खोलकर निकासी दिये जाने के कारण उनके विरूद्ध थाना गोविन्द नगर में आई . पी . सी . एवं आबकारी अधिनियम की सुसंगत धाराओं के अन्तर्गत प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज करायी गयी तथा थोक अनुज्ञापन को निलम्बित कर दिया गया है । 

अवैध मदिरा के विरूद्ध प्रदेश में निरन्तर विशेष प्रवर्तन अभियान चलाया जा रहा है । इस अभियान के दौरान शुक्रवार  (08-05-2020) को प्रदेश में 127 अभियोग पकड़े गये , जिसमें 2359 ली0 अवैध मदिरा बरामद की गयी तथा 04 व्यक्तियों को जेल भेजा गया है।