श्रमिको की घर वापसी हेतु प्रवासी श्रमिको को विशेष रेलगाड़ियो को संचालित करके उनके गंतव्य तक पहुँचाने की व्यवस्था सुनिश्चित की जा रही है।
उत्तर रेलवे के लखनऊ मंडल के मंडल वाणिज्य प्रबंधक जगतोष शुक्ला ने बताया, देश के विभिन्न क्षेत्रो से आने वाली श्रमिक स्पेशल गाडियों से लखनऊ स्टेशन पर आने वाले श्रमिक या लखनऊ मंडल से होकर आवागमन करने वाली यह विशेष गाड़िया सुरक्षित , सरंक्षित एवं सुगमतापूर्वक आवागमन कर सके इस के लिए उत्त्त रेलवेे के लखनऊ मंडल ने गुरुवार को लखनऊ से चलकर रायपुर जाने वाली एक विशेष श्रमिक रेलगाड़ी संख्या 04204 अपने निर्धारित समय 21:00 बजे पर उत्तर रेलवे लखनऊ स्थित चारबाग स्टेशन से सुनिश्चित की। विभागों के कर्मचारियो यथा टिकट चेकिंग कर्मी, आर.पी.एफ. कर्मी , चिकित्सा कर्मचारी, स्वच्छता कर्मचारी, गार्ड एवं लोको पायलेट सहित स्थानीय प्रशासन से सामंजस्य स्थापित करते हुए समस्त वांछित व्यवस्थाओ को अत्यंत सुनियोजित एवं चरणबद्ध तरीके से संचालित करते हुए लगभग 1600 प्रवासियों को बच्चो सहित उनके घरो एवं गंतव्य तक पहुंचाने का प्रावधान किया है। इस श्रमिक विशेष रेलगाड़ी के प्रस्थान करने से पूर्व प्रवासियों की कोविड-19 सम्बन्धी समस्त दिशा निर्देशों का अनुपालन करते हुए आवश्यक औपचारिकताओ को पूर्ण करने के उपरांत ही रेलगाड़ी में स्थान उपलब्ध कराया गया एवं इन प्रवासियों हेतु स्थानीय प्रशासन द्वारा भोजन एवं पानी का प्रबंध भी किया गया ।
उल्लेखनीय है कि प्रवासी श्रमिको को उनके शहर/गृहनगर तक पहुँचाने का कार्य श्रमिक विशेष रेलगाड़ियो को संचालित करके किया जा रहा है एवं इसी के अंतर्गत आज दिनांक 14.05.20 को 25 विशेष श्रमिक गाडियों का मंडल के विभिन्न स्टेशनो पर आगमन का प्रावधान किया गया है जिनके द्वारा लगभग 35,000 (पैतिस हज़ार ) प्रवासियों का आना अपेक्षित है।
मंडल रेल प्रबंधक, संजय त्रिपाठी ने बताायत कि प्रवासी श्रमिको को सर्वोच्च प्राथमिकता के आधार पर उनके निज निवासो एवं गंतव्य स्थानों तक सकुशल पहुँचाने का कार्य पूर्ण निष्ठां एवं प्रतिबद्धता से यथासमय सम्पादित करने का प्रावधान किया है तथा इस विषय में एक विशिष्ट कार्यपद्धित का अनुसरण करते हुए राष्ट्र के इन शिल्पकारो को उनके वांछित स्थानों तक पहुँचाने का कार्य अत्यंत कुशलतापूर्वक संचालित करने का प्रावधान किया गया है।