देशभर में बढ़ते कोरोना के खतरे के बीच यूपी के बस्ती जिले से बड़ी राहत की खबर आयी है। जिले में कोरोनाग्रस्त रोगियों का आंकड़ा 31 तक पहुंच चुका था। यूपी में कोरोना से होने वाली मौत का खाता भी यहीं से खुला था। लेकिन अब बस्ती में मात्र 6 कोरोना सक्रिय मामले रह गये हैं। यह वह मामले हैं जो 5 दिन पहले मुंबई से आये युवकों का जत्था मिला था। अभी इनका 14 दिन पूरा नहीं हुआ है। 14 दिन बाद यदि इनकी रिपोर्ट निगेटिव आ गयी और जिले में इस बीच कोई नया केस नहीं मिला तो बस्ती रेडजोन में पहुंचने के बाद भी कोरोना पर विजय प्राप्त करने वाला जिला बनेगा। इस संदर्भ में सपरिवार कोरोना रोगियों और समाज मे कोरोना की जागरूकता के लिये दिन-रात जूझ रहे रेडक्रॉस सोसायटी के सचिव कुलवेंद्र सिंह ने बताया कि जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन ने जिले में लोकडाउन को शख्ती से लागू कराया। जिसके कारण यह सफलता सम्भव हुई।उनके कुशल नेतृत्व में कोरोना की जंग में जो भरपूर सफलता मिल रही है,इसके पीछे उनका रात-दिन खुद का चलना है। जिसके कारण जिले की स्वास्थ्य व्यवस्था भी सजग है, यहां की सामाजिक संस्थाओं ने भी उनके कदम से कदम मिला कर चलने की पूरी कोशिश किया है। बस्ती के मुख्यचिकित्सा अधिकारी डॉ जेपी त्रिपाठी ने बताया कि कल शाम 10 लोगो कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव आयी थी। उन्हें आज छुट्टी दे दी गयी। अब बस्ती में कोरोना संक्रमित रोगियों की कुल संख्या 6 रह गयी है। संभावना व्यक्त की जा रही थी कि अब जिले में छूट का दायरा बढ़या जा सकता है और लोगो को और भी सहूलियतें मिलेगी। लेकिन जब जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन से दोका सामना की बात हुई तो उन्होंने कहा कि हमारी प्राथमिकता छूट से पहले इस वायरस पर रोक लगाना है। किसी भी कीमत पर हम इसको फैलने से रोकने के लिये प्रतिवद्ध हैं। साथ ही कोरोनाग्रस्त रोगियों को ठीक करा के सकुशल उनके घर भेजना है।
रेडजोन में रहा "बस्ती" कोरोनामुक्त होने की राह पर!