कोरोना वायरस से बचाव हेतु संपूर्ण देश में लाक डाउन के कारण यात्री गाड़ियों का परिचालन बंद होने के कारण उत्तर भारत के श्रमिक ,विद्यार्थी एवं दर्शनार्थी लाक डाउन के कारण जो गुजरात , महाराष्ट्र आदि प्रदेशों से अपने घर वापस नहीं आ सके, ऐसे लोगों को गृह नगर वापस लाने हेतु रेलवे द्वारा श्रमिक स्पेशल गाड़ियों का संचलित की जा रही हैं। प्रयागराज मंडल के अंतर्गत प्रयागराज जं एवं कानपुर सेंट्रल प्रमुख स्टेशन है और इन दोनों स्टेशनों हेतु दक्षिण भारत से श्रमिक स्पेशल गाड़ियों का संचालन किया जा रहा है।
दिनांक 06.05.2020 को प्रयागराज जं पर श्रमिक स्पेशल गाड़ियों के 04 आने की संभावना है ।
• दिनांक 05.05.2020 को गाड़ी सं 09315/16 सूरत से 14.30 बजे चलकर दिनांक 06.05.2020 को प्रयागराज जं पर 07.30 बजे पहुंचेगी जिसमें 18 स्लीपर ,04 जनरल 02 एसएलआर सहित कुल 24 कोच लगाये गए है और इस गाड़ी में कुल 1200 यात्री सवार हैं।
• दिनांक 05.05.2020 को गाड़ी सं 09303/04 वीरमगाम से 15.00 बजे चलकर दिनांक 06.05.2020 को प्रयागराज जं पर 10.30 बजे पहुंचेगी जिसमें 17 स्लीपर ,03 जनरल, 02 एसएलआर सहित कुल 22 कोच लगाये गए है और इस गाड़ी में कुल 1200 यात्री सवार हैं ।
इसके अतिरिक्त एक और श्रमिक एक्सप्रेस सूरत से तथा एक श्रमिक एक्सप्रेस लुधियाना से आएगी इसके अतिरिक्त एक और श्रमिक एक्सप्रेस के गुजरात से आने की संभावना है। इस प्रकार कुल 04 श्रमिक एक्सप्रेस का आना निश्चित है और पांचवी श्रमिक एक्सप्रेस के आने की सम्भावना है।
वीरमगाम, सूरत एवं अन्य स्थानों से प्रयागराज जं पर आने वाली समस्त गाड़ियों हेतु समस्त तैयारियां पूर्ण कर ली गई हैं | आने वाली समस्त गाड़ियाँ सुविधानुसार प्लेटफार्म सं 01 पर रिसीव की जाएँगी तत्पश्चात यात्रियों को सिटी साइड में बनाये गए आश्रयों में रखा जायेगा। आने वाले समस्त यात्रियों को स्वास्थ्य परीक्षण उपरांत सिविल प्रशासन द्वारा उनके गृह जनपद बस द्वारा भेजने की व्यवस्था सुनिश्चित की जाएगी। प्लेटफार्म सं 01 एवं सरकुलेटिंग एरिया में सोशल डीस्टेंसिंग को मेंटेन करते हुए यात्रियों को खड़े होने हेतु गोले बना दिए गए है साथ ही आश्रयों में भी यात्रियों को खड़े होने हेतु मार्किंग कर दी गई है।
श्रमिक स्पेशल गाड़ियों के आगमन के समय किसी भी बाहरी व्यक्ति का स्टेशन परिसर में प्रवेश पूर्णतः वर्जित कर दिया गया है।