स्पेशल ट्रेनों की वेटिंग टिकट भी मिलेगी


 हाजीपुर : भारतीय रेल ने 12 मई , 2020 से नई दिल्ली से 15 जोड़ी स्पेशल ट्रेनों का परिचालन किया है । ये सभी ट्रेनें नई दिल्ली स्टेशन से स्पेशल ट्रेन के रूप में पटना , डिब्रूगढ़ , अगरतल्ला , हावड़ा , बिलासपुर , रांची , भुवनेश्वर , सिकंदराबाद , बेंगलुरू , चेन्नई , तिरूवनंतपुरम , मड़गांव , मुंबई सेंट्रल , अहमदाबाद और जम्मूतवी के लिए चलाई जा रही हैं ।

पूर्व मध्य रेलवे के मुख्य जन संपर्क अधिकारी राजेश कुमार ने बताया, 12 मई से बहाल स्पेशल ट्रेनों के लिए दिनांक 15.05.2020 से एक सीमित संख्या में प्रतीक्षासूची टिकट भी जारी होने लगेंगे । ये सुविधा दिनांक 22.05.2020  से चलने वाली ट्रेनों पर लागू होगा ।

 

 गौरतलब है कि इन स्पेशल ट्रेनों में आरएसी , तत्काल , पीमियम तत्काल टिकट जारी नहीं किए जा रहे हैं । 

 

प्रतीक्षासूची टिकट इस प्रकार जारी किए जाएंगे-