यूपी आये प्रवासियों को 21 दिन होम कोरेन्टीन रहना होगा- अमित मोहन प्रसाद


 प्रमुख सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि बाहर से आने वाले प्रवासियों को 21 दिन होम कोरेन्टीन में रहना पड़ेगा। गांव में ग्राम निगरानी समित और शहर में मुहल्ला निगरानी समिति उन पर निगाह रखेगी। जो भी व्यक्ति नियमों को तोड़ेगा उसे पुलिस द्वारा घर से निकाल कर कोरेन्टीन सेंटर भेज दिया जायेगा। यूपी में अब तक एक लाख,दस हजार पांच सौ चौंतीस लोगों का टेस्ट हो चुका है। कोरोना टेस्टिंग के लिए 459 पूल लगे थे। जिसमें 431मामले निगेटिव और 28 मामले पॉजीटिव निकले। यूपी में कोरोना पॉजीटिव का आंकड़ा 3059 हो चुका है, लेकिन एक्टिव मामलों की संख्या इस समय 1869 है।कोरोना से संक्रमित 1130 लोग ठीक होकर घर जा चुके हैं। अभी तक राज्य में कोरोना से 61 लोगो की मौत हो चुकी है। यूपी में कोरोना के 3059 मामले 67 जिलो से आये हैं। इनमें से 8 जिले कोरोना मुक्त हो चुके है। राज्य के 16 जिलो में कोई भी कोरोना संक्रमित नही हुआ। प्रदेश में कोविड के लिए 1300 वेन्टीलेकर स्थापित हो चुके हैं। यूपी में 75.16 पुरुष और 24.84 महिला कोरोना की चपेट में आये।