उरे लखनऊ मंडल में स्वच्छ आहार दिवस का आयोजन


 स्वच्छता पखवाड़े के अंतर्गत उत्तर रेलवे का लखनऊ मंडल दो दिवसीय “स्वच्छ आहार दिवस ” के रूप में मनायेगा। जिसके अंतर्गत गुरुवार को इस अभियान के पहले दिन कोविड19 के अंतर्गत संचालित की जाने वाली विशेष रेलगाड़ियों से यात्रा करने वाले यात्रियों की सुविधाओं के लिए रेल आहार सेवाओ, खान-पान की इकाईयों, सहित खानपान सम्बन्धी समस्त स्थानों का गहन निरीक्षण एवं स्वच्छता की व्यापक स्तर पर व्यवस्था सुनिश्चित की गई।


उत्तर रेलवे, लखनऊ के वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबन्धक जगतोष शुक्ला ने बताया कि इस अभियान के अंतर्गत आज मंडल के लखनऊ एवं वाराणसी कैन्ट स्टेशन सहित अन्य स्टेशनों पर स्थित आहार सुविधाओं ,खानपान के स्टालों,फल विक्रेताओं के स्थानों पर व्यापक स्वच्छता का कार्य करते हुए इन स्टालों पर उपलब्ध खाने पीने के सामान की गुणवत्ता एवं शुद्धता का गहन निरीक्षण किया गया। साथ ही खाद्य सामग्री के नमूने भी लिए गए तथा यह भी सुनिश्चित किया गया कि आहार सामग्री विक्रेता तथा वेंडर आवश्यक प्रपत्रों यथा मेडिकल कार्ड, स्वच्छ परिधान एवं अन्य निर्धारित मानको के आधार पर कार्य कर रहे हैंI 



 यात्रीगणों हेतु उपलब्ध कराई जाने वाली आहार सुविधा को ध्यान में रखते हुए इस अभियान को संचालित किया गया है।


 उल्लेखनीय है कि आज के इस अभियान में वेंडरो तथा आहार सुविधा स्टालों पर कार्य करने वाले कर्मियों को कोविड19 संबंधी निर्देशों के पालन के साथ कार्य करते हुए ‘नो यूज़ ऑफ़ सिंगल प्लास्टिक’ के प्रति जागरूक किया गया।


 पर्यवेक्षकों द्वारा स्वच्छता संबंधी आवश्यक सुझाव दिए गए साथ ही वेंडरों को कूड़े के वर्गीकरण (सूखा एवं गीला कचरा अलग-अलग) के विषय में जानकारी उपलब्ध कराई गयी। कूड़े- कचरे एवं अनुपयोगी वस्तुओ के एकत्रीकरण हेतु अलग अलग डस्टबिनों की उपलब्धता को भी सुनिश्चित किया गया I


मंडल रेल प्रबंधक, उत्तर रेलवे, लखनऊ संजय त्रिपाठी ने स्वच्छता पखवाड़े के सन्दर्भ में अवगत कराया कि पखवाड़े के अंतर्गत मंडल द्वारा विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से इस अभियान को संचालित करने का प्रावधान किया गया है जिसका उद्देश्य रेल यात्रियों, वेंडरों, कर्मचारियों एवं जनमानस को स्वच्छता की अनिवार्यता के प्रति जागरूक करना है I