हाइ-टेक हुआ कानपुर का लोको चिकित्सालय  


सिग्नल एवं दूरसंचार विभाग की कानपुर टीम द्वारा आधुनिकीकरण की दिशा में एक और कदम आगे बढ़ाते हुए उप मंडलीय चिकित्सालय, लोको, कानपुर में 48 अत्याधुनिक कैमरों एवं 09 वाई – फ़ाई एक्सैस पॉइंट्स का कार्य सम्पन्न कराया गया । 


इन सुविधाओं का शुभारंभ मण्डल रेल प्रबन्धक अमिताभ ने दिनांक 18.09.2020 को किया । चिकित्सालय के कंट्रोल कक्ष में बैठे हुए 48 अत्याधुनिक कैमरों की सहायता से चिकित्सालय परिसर के हर कोने पर सुरक्षा की दृष्टि से नज़र रखी जा सकेगी एवं त्वरित गति से किसी भी अप्रिय घटना को रोका जा सकेगा। चिकित्सालय में लगाए गए कैमरे रात में देखने में सक्षम हैं । कैमरों के अतिरिक्त वाई - फ़ाई एक्सैस पॉइंट्स लग जाने से रेल नेट की सुविधा का लाभ चिकित्सालय परिसर के सभी अधिकारी , कर्मचारी एवं समस्त रोगी उठा सकेंगे। वर्तमान में 09 वाई फ़ाई एक्सैस पॉइंट्स लगे हैं जिन्हे शीघ्र ही बढ़ाकर 15 किया जाएगा । चिकित्सालय में वाई – फ़ाई की सुविधा वर्तमान में 100 मेगा बिट्स/ सेकंड की गति से चल रही है जिसे आवश्यकता होने पर और भी अधिक गतिमान बनाया जा सकेगा। शीघ्र ही रेल नेट को सी सी टी वी कैमरों के साथ जोड़ दिया जाएगा जिससे दूसरे शहरों से भी चिकित्सालय को देखा जा सकेगा । इन सुविधाओं के शुभारंभ होने से उप मंडलीय चिकित्सालय कानपुर अत्यंत हाई – टेक हो गया है।