पूर्वोत्तर रेल के लखनऊ मंडल में स्वच्छ नीर दिवस का आयोजन


शनिवार को पूर्वोत्तर रेलवे लखनऊ मण्डल में ‘स्वच्छ नीर दिवस’ मनाया गया।


      लखनऊ जं0, बादशाहनगर, गोंडा जं0, बस्ती, खलीलाबाद एवं गोरखपुर स्टेशन पर अधिकारियों एवं सुपरवाईजरों की देखरेख में मण्डल के स्टेशनों पर प्रतीक्षालय, रिटायरिंग रूम, यात्रियों को जल आपूर्ति के स्रोत एवं पीने के पानी के बूथ आदि की सघन जांच की गई।


      रेलवे स्टशनों, रेलवे कार्यालयों ,कॉलोनियों, हॉस्पिटल, हेल्थ यूनिट में वाटर फिल्टर प्लान्ट, वाटर कूलर, पानी की टंकी, आदि की जाॅच की गयी तथा कोच में पानी आपूर्ति करने वाले हाईड्रेन्ट पाइप के रखरखाव एवं स्वच्छता जाॅच की गयी। पर्यावरण के अनुकूल तथा नमी बनाये रखने मंे सहायक पौधों की रोपाई की जायेगी। यह भी सुनिश्चित किया गया कि नालियों में जल जमाव न हो और जल निकासी अवरोध न हो।


       पेयजल की जांच हेतु सैंपल भी एकत्रित किये गए तथा जल आपूर्ति के स्तर में पायी गयी कमियों को दूर करने के लिये संबंधित अधिकारियों एवं कर्मचारियों को दिशा-निर्देश दिया गया।  


     आम जनमानस में सफाई संबंधी जागरुकता के प्रचार-प्रसार की दृष्टि से स्टशनों पर सेनीटेशन पर आधारित फिल्में एवं ‘जिंगल्स’ के माध्यम से जागरूक किया जा रहा है।