महाप्रबंधक ने कोरोना संक्रमण से बचाव हेतु अधिकारियों एवं कर्मचारियों को शपथ दिलाई


गुरुवार को महाप्रबंधक ललित चंद्र त्रिवेदी ने कोविड 19 के खिलाफ सतर्क रहने के संकल्प को दुहराते हुए रेलकर्मियों को इस वैश्विक महामारी की रोकथाम हेतु सभी उपाए अपनाने , कोविड -19 से जुड़े आचार - व्यवहार का अनुसरण करने और दूसरों को भी इसके लिए प्रोत्साहित करने की शपथ दिलाई । पूर्व मध्य रेल के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी राजेश कुमार ने बताया कि महाप्रबंधक ने पूर्व मध्य रेल के अधिकारियों , कर्मचारियों सहित सभी से कोविड -19 के खिलाफ शुरू किए गये जन - आन्दोलन का हिस्सा बनने का आग्रह भी किया । इस तरह का आयोजन सभी मंडलों के कार्यालय , वर्कशॉप , स्टेशनों आदि पर भी किया गया , जहाँ रेलकर्मियों ने कोरोना से बचाव एवं इससे जुड़े नियमों का पालन करने की शपथ ली । अधिकारियों तथा कर्मचारियों ने अपने शपथ में सदैव फेसमास्क का प्रयोग करने , अपने हाथों को नियमित रूप से और अच्छी तरह साबुन और पानी से धोने तथा दूसरों से कम से कम 2 गज की दूरी बनाए रखने के संकल्प को दुहराया ताकि कोविड -19 के खिलाफ इस लड़ाई को जीता जा सके 1 इसी क्रम में यात्रियों में जागरूकता लाने के उद्देश्य से स्टेशनों पर उद्घोषणा प्रणाली द्वारा कोरोना से बचाव से संबंधित संदेश का प्रसारण किया गया । 


Popular posts