मुख्यमंत्री आवास से हेर - फेर करने के लिए सीधे ज़िलाधिकारियों को फ़ोन जाने लगे : आरजेडी


लखनऊ।


एक ओर जहां सम्पूर्ण भाजपा बिहार विधान सभा चुनाव 2020 की अंततः जीत के जश्न में डूबी है। वहीं विधान सभा चुनाव में 23.11 प्रतिशत जनता का विश्वास जीत सर्वाधिक सीटों को हासिल करने वाली बिहार की सबसे बड़ी पार्टी राष्ट्रीय जनता दल ने मुख्य मंत्री नीतीश कुमार पर मत गणना में धांधली के आरोप लगाएं हैं।


 


राजद का कहना है कि साज़िशन 4-5 घंटो तक एनडीए tally को 122 और महागठबंधन को 96-100 के बीच रखा जाता रहा । इतना रोकने के बावजूद भी जब महागठबंधन बढ़त बनाने लगा तो मुख्यमंत्री आवास से हेर - फेर करने के लिए सीधे ज़िलाधिकारियों को फ़ोन जाने लगे । सनद रहे चुनाव करवाने वाले सभी राज्य सेवा के ही अधिकारी है ।


 


साथ ही पार्टी ने अपने आधिकारिक एफबी पेज पर बताया कि


NDA के टॉप नेताओं ने रात 10 बजे ही घोषणा कर दी थी कि उन्हें बहुमत मिल गया है और 122 जिते हुए कैंडिडेट का सर्टिफिकेट उनके साथ है जबकि अभी रात 2:15 मिनट पर चुनाव आयोग की वेबसाइट में उन्हें सिर्फ 120 सीट ही दिखा रहा था । भारी उतार - चढ़ाव वाले चुनाव में भी तकरीबन 10 घंटे तक एनडीए की सीटें 123 पर अटकी रही । 


 


ये भी एक " चमत्कार " ही है । बिहार में सत्ता परिवर्तन अब बिना क्रांति के संभव नहीं लगता ।


 


कुछ भी हो बिहार में सरकार बनाने वाले दल के लिए यही कहूंगा कि "अंत भला तो सब भला"।


 


देखने वाली बात तो ये भी है कि क्या वाकई ये चुनाव मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का अंतिम चुनाव है या गठबंधन की मर्यादा को मानते हुए उन्होंने भी चुनावी सभा में कुछ भी जुमला सरीखा बोल दिया।


 


लेकिन ये भी बहुत दिलचस्प होगा क्या स्वछंद नीतीश कुमार बीजेपी की ताल से ताल मिला पाएंगे और कब तक।


 


बिहार की जनता की माने तो उसका कहना है कि बिहार में ये भय दिखया गया कि यदि यादवों की सरकार बनती है तो प्रदेश में अराजकता चरम पर होगी। किसी से कहा गया कि यदि जदयू की सरकार नहीं बनी तो शराब बंदी ख़त्म हो जाएगी। ये तो जग जाहिर है कि बिहार में शराब बंदी तो है कितुं मिल हर किसी को जाती है।


 


लेकिन शायद इसी लिए किसी सयाने ने कहा कि "प्यार को जंग में सब जायज है।"


 


लेकिन इस चुनाव ने तेजस्वी प्रसाद यादव को तजुर्बा और तजुर्बे दार नेताओं को कड़ी टक्कर तो दी ही है।


मुख्य मंत्री नीतीश कुमार को राजनैतिक जीवन के अंतिम चुनाव में ताज की बहुत बहुत बधाई।


 


 


 


Popular posts