प्रेरणा देगी प्रधानमंत्री के ‘मन की बात’: राकेश सिंह

भोपाल। एक छोटे से कार्यक्रम में प्रधानमंत्री ने जिस तरह से पूरे देश और उसके हर वर्ग के नागरिकों को शामिल किया, वह वास्तव में अद्भुत है। प्रधानमंत्री के कार्यक्रम का यह अंक कश्मीर से कन्याकुमारी और सुदूर पूर्व में स्थित मेघालय से राजस्थान तक पूरे देश और उसके हर नागरिक के लिए प्रेरणादायी रहा। 
प्रदेश अध्यक्ष राकेश सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री ने नमो एप पर बुक्स कॉर्नर बनाने का प्रस्ताव लोगों और विशेषकर युवाओं में पढ़ने की आदत को प्रोत्साहित करने वाला है। जल संरक्षण की चर्चा के दौरान उन्होंने झारखंड के एक गांव की जो सक्सेज स्टोरी सुनाई वह देश और प्रदेश के हर गांव के लिए अनुकरणीय है। उन्होंने कहा कि मेलों का इस्तेमाल जल संरक्षण का संदेश प्रसारित करने के लिए किया जाना मध्यप्रदेश जैसे राज्य के लिए प्रभावकारी हो सकता है। सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री ने कैंसर पर जीत हासिल करके खेल के मैदान में जौहर दिखाने वाले जिन 10 बच्चों का जिक्र किया है, वह जिंदगी की जंग लड़ रहे रोगियों में नई आशा का संचार करेगा। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री  ने चंद्रयान-2 और ए-सेट मिसाइल लांचिंग में मिली सफलता के माध्यम से देश के युवाओं को अंतरिक्ष विज्ञान के क्षेत्र में भारत बढ़ते कदमों की जानकारी दी है, वह आत्मगौरव का अनुभव कराती है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने स्वच्छता अभियान के अब सुंदरता अभियान में बदलने की घटना सुनाते हुए दिल्ली के जिस युवा की कहानी बताई है, वह अन्य युवाओं को भी प्रेरित करेगी।  सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री ने इस कार्यक्रम में जम्मू-कश्मीर के बैक टू विलेज कार्यक्रम, अमरनाथ यात्रा, चार धाम यात्रा, सावन माह,  अगस्त के महीने और भारत छोड़ो आंदोलन आंदोलन की जो चर्चा की है, वह देश के लोगों अपने देश, उसकी संस्कृति, पर्यटन और इतिहास से जोड़ने वाली रही।