जनता दर्शन में प्राप्त आवेदनों का समयबद्ध निस्तारण सुनिश्चित न करने पर होगी कड़ी कार्यवाही : राकेश कुमार सिंह

 


कानपुर विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष राकेश कुमार सिंह ने जन सामान्य एवं अधिकारियों के बीच सीधा संवाद स्थापित किये जाने एवं नागरिकों व आवंटियों की समस्याओं के त्वरित निस्तारण के लिए प्राधिकरण परिसर में प्रथम तल स्थित सभागार में सोमवार को सभी विभागाध्यक्षों के साथ जनता दर्शन का आयोजन किया।


 जिसमें सम्पत्ति , अवैध कब्जा , फ्री - होल्ड , निवन्धन , नामान्तरण एवं रिफण्ड आदि से सम्बन्धित 40 आवेदन प्राप्त हुए , जिसके त्वरित एवं समयवद्व निस्तारण हेतु उपाध्यक्ष ने अधिकारियों को निर्देशित किया । 


जनता दर्शन में गोविन्द सिंह द्वारा भवन मानचित्र के सम्बन्ध में अरूण कुमार यादव कालपी नगर से सम्बन्धित कार्य , संदीप कुमार वर्मा द्वारा बकाया धनराशि की जानकारी प्लाट नं0-24सी शिवगंगा इन्क्लेव तत्काल बताए जाने के सम्बन्ध में निर्देश दिये गये , राजेश कुमार द्वारा रतनलाल नगर 130 एम 0 आई 0 जी 0 में हो रहे अवैध निर्माण को रोके जाने के सम्बन्ध में प्रार्थना पत्र दिये गये , महेन्द्र भाटिया द्वारा मलिन बस्ती में जर्जर निर्माण में मरम्मत कराए जाने के सम्बन्ध में , भानमती द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना में आवंटित फ्लैट को परिवर्तित किए जाने के सम्बन्ध में , मूलादेवी एल 0 आई 0 जी गुजैनी में 6 फीट सड़क पर अतिक्रमण के सम्बन्ध में , रामबाबू शर्मा अवर अभियन्ता द्वारा पेंशन व आवश्यक भुगतान किए जाने के सम्बन्ध में , अमरीश कुमार शुक्ला द्वारा भूखण्ड सं0-175 , 253 , सुजातगंज पर अतिक्रमण के सम्बन्ध में , एस 0 ए 0 द्वारा 1070/2012 द्वारा जगजीवन लाल के त्वरित एवं प्रभावी पैरवी हेतु । 


 मीना तिवारी द्वारा ई 0 डब्लू 0 एस 0 210 , जरौली -2 में कब्जे के आधार पर आवंटन किए जाने के सम्बन्ध में , राजरानी - गंगानगर सहकारी आवास समिति पार्क में हुए अतिक्रमण को खाली कराए जाने के सम्बन्ध में ( डॉ 0 भीमराव अम्बेडकर पाक ) , रजनीश द्विवेदी शताब्दी नगर सुलभ आवास योजना में जमा धनराशि की जानकारी के सम्बन्ध में अथवा एकमुश्त भुगतान किए जाने के सम्बन्ध में , दयाल बाबू द्विवेदी द्वारा जूही कला में हुए ऑक्शन में आवंटन पत्र जारी न किए जाने के सम्बन्ध में , प्रकरण विवादित होने के कारण कब्जा नहीं दिया जा सकता अतएव रिफण्ड कर दिया जाए ।


 हौसला प्रसाद द्वारा ई 0 डब्लू 0 एस 0 गुंजन विहार , कानपुर नगर के सम्बन्ध में , पवन कुमार जायसवाल द्वारा आवंटित प्लाट पर कब्जा दिए जाने के सम्बन्ध में , जे 0 पी 0 बाजपेई द्वारा डी -71 , डिफेन्स कालोनी , जाजमऊ के सम्बन्ध में आवेदन प्राप्त होने पर उपाध्यक्ष द्वारा सम्बन्धित अधिशाषी अभियन्ता को एक सप्ताह के अन्दर प्रकरण का परीक्षण कर निस्तारण किये जाने के निर्देश दिये गये हैं । महावीर नगर योजना में भूखण्डों के आवंटन हेतु आयोजित लाटरी में असफल आवेदकों द्वारा जमा पंजीकरण धनराशि रिफण्ड न किये जाने की बहुतायत शिकायत प्राप्त होने पर वित्त नियन्त्रक को निर्देशित किया गया कि ऐसे असफल आवेदकों की पंजीकरण धनराशि तत्काल बैंक के माध्यम से रिफण्ड कराना सुनिश्चित करें । अवैध निर्माण की शिकायत प्राप्त होने पर विशेष कार्याधिकारी आलोक वर्मा को व्यक्तिगत रूप से स्थलीय निरीक्षण कर आख्या प्रस्तुत किये जाने के निर्देश दिये हैं । 


उपाध्यक्ष ने सभी अधिकारियों को यह हिदायत भी दी गयी कि जनता दर्शन में प्राप्त आवेदनों का समयबद्ध निस्तारण सुनिश्चित करायें अन्यथा की दशा में सम्बन्धित के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही की जाएगी । जनता दर्शन में सचिव एस 0 पी 0 सिंह , अपर सचिव डॉ 0 गुडाकेश शर्मा , मुख्य अभियन्ता डी 0 सी 0 श्रीवास्तव , एस 0 के 0 नागर , बसंत लाल , विशेष कार्याधिकारी आलोक कुमार वर्मा , भैरपाल सिंह , अधि 0 अभि 0 अतुल मिश्रा , आशु मित्तल , मनोज उपाध्याय , मुकेश अग्रवाल , आर 0 आर 0 पी 0 सिंह , नगर नियोजक ज्योति प्रसाद , विधि अधिकारी शशि भूषण राय , सहित प्राधिकरण के अन्य अधिकारी / कर्मचारी उपस्थित रहे ।