पूर्व मध्य रेल मुख्यालय में राजभाषा पखवाड़ा का समापन

हाजीपुर। पूर्व मध्य रेल के   मुख्यालय में दिनांक 04.09.19 से 17.09.19 तक आयोजित राजभाषा पखवाड़ा का रंगारंग कार्यक्रम और पुरस्कार वितरण के साथ समापन हुआ. मंगलवार को ( 17.09.19) विभिन्न विभागों, मंडलों व कारखानों आदि में कार्यरत अधिकारियों व कर्मचारियों को हिंदी में उल्लेखनीय कार्य करने के लिए पुरस्कृत किया गया तथा विभागों व मंडलों आदि को विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए पुरस्कार प्रदान किए गए.
  उल्लेखनीय है कि दिनांक 04.09.19 को राजभाषा पखवाड़ा का उद्घाटन एवं 'राष्ट्रीय एकता के वाहक : भारतीय रेल और राजभाषा हिंदी' पर विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया. इसके बाद दिनांक 05.09.19 को हिंदी निबंध, दिनांक 06.09.19 को कर्मचारी क्विज, 09.09.19 को अधिकारी क्विज, 11.09.19 को हिंदी टिप्पण-आलेखन प्रतियोगिता, 12.09.19 को हिंदी वाक्, 13.09.19 को क्षेत्रीय बैठक एवं हास्य-कवि सम्मेलन एवं 16.09.19 को एकल कविता-पाठ का आयोजन किया गया था.
समापन समारोह के अवसर पर मुख्य अतिथि महाप्रबंधक ललित चंद्र त्रिवेदी ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया. मुख्यालय हाजीपुर की कला समिति के कलाकारों  ईसीआर गान के साथ सांस्कृतिक कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ. उन्होंने  “करते हैं तन मन से वंदन और सारे जहाँ से अच्छा, हिंदोस्तां हमारा” को समूह में प्रस्तुत किया. सोनपुर मंडल के स्काउट दल के  राजस्थानी लोकनृत्य और असमिया समूह नृत्य कार्यक्रम के मुख्य आकर्षण थे. इसे भारी संख्या में उपस्थित दर्शकों ने खूब पसंद किया.

समापन समारोह के अंतिम चरण में पुरस्कार वितरण समारोह आयोजित किया गया. इसमें राजभाषा पखवाड़ा के दौरान आयोजित हिंदी निबंध, कर्मचारी क्विज, अधिकारी क्विज, हिंदी टिप्पण व प्रारूप लेखन एवं हिंदी वाक् जैसे विभिन्न प्रतियोगिताओं में सफल प्रतिभागियों को महाप्रबंधक ने  नकद पुरस्कार व प्रमाण-पत्र देकर सम्मानित किया गया. इसके अलावा मंडलों व कारखानों व स्टेशनों तथा मुख्यालय आदि को वर्ष के दौरान हिंदी में प्रशंसनीय कार्य व राजभाषा नीति के कार्यान्वयन में सहयोग देने वाले अधिकारियों व कर्मचारियों तथा सर्वोत्तम पुस्तकालय व समिति व पत्रिका को भी महाप्रबंधक ने नकद पुरस्कार व प्रमाण-पत्र देकर सम्मानित किया.

प्रेमचंद मंडल हिंदी पुस्तकालय, मुगलसराय को सर्वोत्तम हिंदी पुस्तकालय का प्रथम तथा मैथिलीशरण गुप्त हिंदी पुस्तकालय, धनबाद को द्वितीय पुरस्कार प्रदान किए गए. सर्वोत्तम राजभाषा समिति का प्रथम पुरस्कार स्टेशन राजभाषा कार्यान्वयन समिति, राजेन्द्रनगर, दानापुर को जबकि स्टेशन राजभाषा कार्यान्वयन समिति, समस्तीपुर को द्वितीय पुरस्कार प्रदान किया गया. राजभाषा विभाग से प्रकाशित पत्रिकाओं में दानापुर मंडल की पत्रिका 'रेलवाणी' को सर्वोत्तम पत्रिका का पुरस्कार प्रदान किया गया.

इस अवसर पर महाप्रबंधक ने कहा कि पूर्व मध्य रेल एक प्रगतिशील क्षेत्रीय रेल के रूप में अपनी पहचान बना भारतीय रेल के मानचित्र पर अपने को प्रमुखता से स्थापित कर रहा है. राजभाषा हिंदी के विकास में हम सभी को मिल-जुलकर लक्ष्य प्राप्ति के लिए काम करना होगा और जहां कहीं भी कोई कमी या रूकावट आये उसे दूर करना होगा. उन्होंने राजभाषा पखवाड़ा के सफल आयोजन के लिए समस्त अधिकारियों व कर्मचारियों को बधाई दी. उन्होंने कहा कि पूर्व मध्य रेल हिंदी भाषी क्षेत्र है और यह हिंदी साहित्य के दिग्गज कवियों व साहित्यकारों की स्थली है. उनका कहना था कि पूर्व मध्य रेल, हाजीपुर में आयोजित प्रतियोगिताओं में पुरस्कृत होना महत्वपूर्ण है, क्योंकि यहाँ के प्रतियोगियों में हिंदी ज्ञान की स्थिति स्तरीय है. मुख्य राजभाषा अधिकारी नरेश प्रसाद सिन्हा ने कहा कि राजभाषा पखवाड़ा का शुभारंभ 04, सितंबर को हुआ था और आज उसका समापन समारोह है. इस पखवाड़े में विभिन्न कार्यक्रमों का सफलतापूर्वक आयोजन हुआ. उन्होंने इसके लिए महाप्रबंधक का आभार प्रकट किया. उनका कहना था कि महाप्रबंधक के कुशल नेतृत्व में राजभाषा पखवाड़ा उल्लेखनीय उपलब्धियों के लिए जाना जाएगा. उन्होंने उन सभी प्रतिभागियों को धन्यवाद दिया जो प्रतियोगिताओं में शामिल तो हुए लेकिन उन्हें कोई पुरस्कार प्राप्त नहीं हुए. सिन्हा ने उन तमाम अधिकारियों को बधाई दी जिन्होंने राजभाषा कार्यान्वयन में अपना सक्रिय सहयोग प्रदान किया एवं जिनके बल पर राजभाषा का सफल आयोजन संभव हो सका. इस अवसर पर उन्होंने रेल मंत्री पीयूष गोयल के हिंदी दिवस संदेश का वाचन भी किया. उप मुख्य राजभाषा अधिकारी दिलीप कुमार ने महाप्रबंधक सहित अन्य विभागाध्यक्षों को जूट का थैला भेंट करते हुए कहा कि पूर्व मध्य रेल द्वारा स्वच्छता सप्ताह मनाया जा रहा है और इस अवसर पर राजभाषा विभाग की ओर से भी यह संदेश दिया जा रहा है कि हम प्लास्टिक का उपयोग बंद कर वैकल्पिक साधनों को अपनायें.
  समारोह का संचालन उप मुख्य राजभाषा अधिकारी सह उप मुख्य वाणिज्य प्रबंधक पीएस दिलीप कुमार ने किया.   इस कार्यक्रम में विभिन्न विभागाध्यक्षों के अलावा मंडलों व कारखानों आदि के अधिकारियों व कर्मचारियों ने बड़ी संख्या में भाग लिया.