अपराधियों का काल बनी यूपी एसटीएफ - अवनीश अवस्थी


मनोज श्रीवास्तव/लखनऊ। यूपी के अवर मुख्य सचिव अवनीश अवस्थी ने यूपी एसटीएफ की सफलता के आंकड़े जारी किये हैं। जिसमें कहा गया है कि 2019 में स्पेशल टास्क फोर्स को बड़ी सफलताएं मिली हैं। उन्होंने बताया कि एसटीएफ ने वर्ष 2019 में 885 अपराधियों को गिरफ्तार करने में सफलता मिली है। 2019 में अपराधियों से हुई मुठभेड़ में एसटीएफ ने 5 बड़े इनामी अपराधियों को एनकाउंटर में मार गिराया। उन्होंने आंकड़ों में यह भी दावा किया है कि एसटीएफ ने 74 से ज्यादा जघन्य अपराधों को होने से पहले ही रोक दिया। 14 फर्जी शिक्षकों सहित भर्ती परीक्षाओं से जुड़े 166 अभियुक्तों को किया गया गिरफ्तार कर जेल की सलाखों के पीछे पहुंचाया है। एसटीएफ की सतर्कता के कारण बोर्ड परीक्षा के दौरान 5 गिरोह के 40 लोगो को गिरफ्तार कर जेल भेजवाया। आईपीएल क्रिकेट के मैचों में सट्टाबाजी करने वाले 8 लोगो को गिरफ्तार कर 30 लाख रुपये भी बरामद किया। यूपी एसटीएफ ने बीते वर्ष ही अवैध जाली नोटों के कारोबार में लगे 14 तस्करों को पकड़ कर जेल भेजवाया और 4 लाख के नकली नोट बरामद किया।