भाजपा अंग्रजों की तरह फूट डाल कर राज करती है- अखिलेश


राहुल यादव, लखनऊ।


समाजवादी पार्टी में भारी संख्या में लोगों की ज्वाईनिंग से उत्साहित पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि जैसे-जैसे मौसम खुलेगा वैसे-वैसे पार्टी में गरमाहट देखने को मिलेगा। उन्होंने कहा कि बदलाव ऐसा-वैसा नहीं है, ये सरकार में लाने वाला बदलाव है। रामप्रसाद चौधरी द्वारा पार्टी ज्वाइनिंग के एक दिन पूर्व बस्ती से लखनऊ के बीच पढ़ने वाले टोल प्लाजाओं पर दो हजार गाड़ियों का पैसा जमा करने से बहुत प्रभावित दिखे। अखिलेश ने कहा कि यदि रामप्रसाद चौधरी दो हजार गाड़ियों का टोल टैक्स एडवांस न जमा कर दिये होते तो भाजपा कुछ और ही खबर चलवा देती। भाजपा ने किसानों को गुमराह करके एक नहीं तीन-तीन बार सरकार बना ली। एक बार यूपी में दो बार केंद्र में, लेकिन 2022 में हम ऐसा नहीं होने देंगे। अखिलेश बोले हमने युवाओं को लैपटॉप दिया उन्होंने शौचालय दिया। लैपटॉप अभी भी चल रहा है लेकिन शौचालय बंद हो गया। पहले नोट बंदी करके लोगों को लाइन लगवाया अब कागज बनवाने के लिए लोगों को लाइन में लगवा दिया। उन्होंने कहा कि आप बताइये कि भाजपा ने वादा किया था कि देश से आतंकवाद खत्म करेंगे खत्म हुआ? विदेश से काला धन लायेंगे, ले आये? किसानों की आमदनी दुगुना कर देंगे, हो गया? हर सवाल के जवाब में जनता ने जवाब दिया नहीं। पूर्वी उत्तर प्रदेश के कद्दावर ने रामप्रसाद चौधरी सोमवार को अपने हजारों समर्थकों के साथ समाजवादी पार्टी में शामिल हो गये। शामिल होते समय उन्होंने कहा कि "आज रामप्रसाद चौधरी जो कुछ है वह मुलायम सिंह यादव के कारण है। नेता जी ने लोकदल में रहते हुए 23 वर्ष की उम्र में सबसे पहले हमें चुनाव लड़ाया था। कहीं गुमराह होने के कारण मैं इधर-उधर चला गया था लेकिन आज विश्वास दिलाता हूं कि अंतिम सांस तक सपा की टोपी और उसके झंडे के लिये संघर्ष करूँगा। अखिलेश यादव ने लाल टोपी पहना कर रामप्रसाद चौधरी को पार्टी की सदस्यता को पक्की कर दिया। पूर्वांचल के कुर्मी क्षत्रप के रूप में स्थापित चौधरी सबसे पहले 1989 में खलीलाबाद से सांसद बने थे। उसके बाद बस्ती जिले की कप्तानगंज विधानसभा से 5 बार विधायक रहे हैं। 2022 में होने वाले विधानसभा चुनाव में पूर्वी उत्तर प्रदेश के 55-60 विधानसभा सीटों पर सपा की सभाओं में अपनी जाति की भीड़ जुटाने में मदतगार होंगे। रामप्रसाद चौधरी के साथ पूर्व सांसद अरविंद चौधरी, पूर्व विधायकगण जितेंद्र चौधरी उर्फ नंदू चौधरी, राजेन्द्र चैधरी, दूधराम, उमेश पांडेय, पूर्व जिलापंचायत अध्यक्ष लता देवी समेत हजारों लोगों ने समाजवादी पार्टी की सदस्यता लिया।