प्राधिकरण ने  07 करोड़ 50 लाख की जमीन अवैध कब्जे से मुक्त करायी

कानपुर ।  कानपुर विकास प्राधिकरण ने शुक्रवार को प्राधिकरण की राजस्व एवं प्रवर्तन विभाग की संयुक्त टीम ने ग्राम पुरवा नानकारी के गाटा सं0 - 443 के लगभग 5 , 000 वर्गमी0 प्राधिकरण की स्वामित्व की भूमि को अवैध कब्जे से मुक्त कराया गया , जिसका अनुमानित मूल्य लगभग रूपये 07 करोड़ 50 लाख है । बताते चलें कि सरकारी जमीन पर अवैध रूप से काबिज भू - माफियाओं से सम्बन्धित जमीन को कब्जा मुक्त कराना एवं भू - माफियाओं को चिन्हित कर उनके खिलाफ सख्त कार्यवाही किया जाना उत्तर प्रदेश सरकार के प्राथमिकताओं में से एक है । 


 कार्यवाही के दौरान विशेष कार्याधिकारी आलोक वर्मा , तहसीलदार अर्चना अग्निहोत्री , अवर अभियन्ता राजीव लोचन तिवारी सहित प्राधिकरण के प्रवर्तन एवं राजस्व विभाग के टीम के साथ क्षेत्रीय पुलिसबल आदि उपस्थित रहे ।