अधिवक्ताओं ने तहसीलदार पर लगाया भ्रष्टाचार का आरोप, की अनिश्चित कालीन हड़ताल


इटावा । तहसील ताखा में अधिवक्ताओं ने तहसीलदार पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए जिलाधिकारी को सम्बोधित एक ज्ञापन उपजिलाधिकारी के पेशकार को सौंपा तथा अनिश्चित कालीन हड़ताल पर चले गए। बार एसोसिएशन के अध्यक्ष मलखान सिंह यादव ने ज्ञापन में कहा है कि वादकारियों की अधिवक्ता को जो तारीख दी जाती है तहसीलदार द्वारा तारीख आने के पूर्व आदेश पारित कर दिए जाते है।जब इस सम्बंध में कहा जाता है तो कहते है कि स्टे कर देंगे। यहां आदेश करने तथा स्टे कराने में भारी धन उगाही की जा रही है। यहां तहसीलदार द्वारा 120 बी तथा 67/2 की पत्रावलियों में कोई कार्यवाही नही की जा रही है। जुर्माना कम करने के नाम पर काश्तकारों को लूटा जा रहा है। यादव ने आरोप लगाते हुए कहा कि तहसीलदार ताखा की न्यायिक कार्य प्रणाली न्यायिक व्यवस्था के प्रतिकूल है । उन्होंने कहा कि धन उगाही के लेनदेन के लिए दलाल पाले हुए है। आज से पहले ऐसे भृष्टाचारी तहसीलदार को कभी नही देखा है।       तहसील ताखा के तहसीलदार के कारनामों से क्षुब्ध होकर बार एसोसिएशन तहसीलदार के न्यायालय का बहिष्कार उचित निर्णय तक करना जनहित में जरूरी समझते हुए न्यायालय का बहिष्कार करेंगे। आज उपनिलाधिकारी ताखा के मौजूद ना होने पर जिलाधिकारी को सम्बोधित ज्ञापन उपजिलाधिकारी के पेशकार को दिया गया और मांग की गई कि ज्ञापन में लगाये गए आरोपों की जांच की जाय दोषी पाए जाने पर कठोर कार्यवाही की जाय । यहां पर जांच प्रभावित ना कर सकें इसलिए उन्हें से स्थानांतरित किया जाय।


इस अवसर पर बार एसोसिएशन के महामंत्री एड राज कुमार तिवारी एड रामपाल सिंह राठौर एड आदित्य प्रकाश श्रीवास्तव एड कृष्ण कुमार गुप्ता एड महावीर सिंह यादव एड सुदामा लाल दोहरे एड सुरजीत सिंह यादव एड शुरेश चंद यादव एड अनुपम कुमार शाक्य एड राकेश कुमार चौहान एड श्याम सिंह सेंगर एड रमेश चंद यादव आदि वकील उपस्थित रहे। इस सम्बंध में विस्तृत जानकारी के लिए जब उपजिलाधिकारी ताखा के फोन पर सम्पर्क करने की कोशिश की तो उनका फोन नही लग सका। इस सम्बंध में जब तहसीलदार से उनका पक्ष जानने की कोशिश की तो उन्होंने फोन उठाया नही जबकि घंटी जाती रही।