ताखा । वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण के बजट पेश करने के बाद समाज के विभिन्न वर्ग के लोगो ने क्या कहा इटावा के ताखा तहसील के लोगों की दो टूक राय।
क्षेत्र के अध्यापक राम कुमार वाजपेयी ने कहा कि बजट में गरीब मध्यम वर्ग का खास ख्याल रखा गया है। लेकिन सरकारी नौकरी करने वाला वर्ग बजट से पशोपेश में है।
गृहणी आकांक्षा वर्मा ने कहा कि तेल शैम्पू टूथपेस्ट अगरबत्ती कुकर चूल्हा आदि सस्ता करके गृहणियों को खुश रखा गया है।
पूर्व व्यापार मंडल अध्यक्ष अरुण कुमार छुनैया ने कहा कि बजट आज के हालातों को देखते हुए बहुत सही है दुकानदार वर्ग का पूरा ख्याल रखा गया है। आने वाले समय मे इस बजट के परिणाम अच्छे होंगे।
छोटे दुकानदार राम मिलन राठौर ने कहा कि बजट सही है सिगरेट तम्बाकू पर महंगाई करके ठीक किया है ।
सरसईनावर के मॉडल पार्क में गोष्ठी आयोजित
आम बजट 2020 में लोगो का ख्याल रखा गया है शिक्षा पर जबरजस्त जोर दिया गया है यह एक सकारात्मक पहल है। प्रत्येक जनपद में मेडिकल कालेज की कोशिश अच्छी कोशिश है। आने वाले समय मे ग्रामीण क्षेत्रों में भी ट्रेंड डॉक्टर मिलेंगे। अभी तो ग्रामीण क्षेत्र के लोगो का जीवन ज्यादातर झोला छाप डॉक्टरों के हाथों में ही होता है।