21 कर्मचारियों को संरक्षा पुरस्कार सम्मान


नई दिल्ली। उत्तर रेलवे  के महाप्रबन्धक राजीव चौधरी ने सोमवार को उत्तर रेलवे प्रधान कार्यालय बड़ौदा हाउस में संरक्षा तथा इंफ्रास्ट्रक्चर कार्यों की समीक्षा की । इस अवसर पर उन्होंने संभावित दुर्घटना को टालने वाले सजग 21 रेलकर्मियों को माह जनवरी व फरवरी हेतु संरक्षा पुरस्कार से सम्मानित भी किया । इस अवसर पर अपर महाप्रबंधक, उत्तर रेलवे अर्चना जोशी, मुख्य संरक्षा अधिकारी,  सीमा कुमार तथा अन्य प्रमुख विभागाध्यक्ष भी उपस्थित थे । महाप्रबन्धक ने सभी रेलकर्मियों के महत्वपूर्ण योगदान की भूरि-भूरि प्रशंसा की। 


विशेष रेलगाड़ियों का समय से चलाया जाना सुनिश्चित करें- राजीव चौधरी
    संरक्षा पुरस्कार से सम्मानित रेलककर्मी हैं:- 
जनवरी-2020
    आलोक कुमार पाल, लोको पॉयलट, फिरोजपुर, फिरोजपुर मण्डल, इन्द्रजीत पाल, सहायक, लोकोपॉयलट, फिरोजपुर, फिरोजपुर मण्डल, रामपति, ट्रकमैन, उन्नाव व रामशंकर, ट्रैकमैन,उन्नाव, लखनऊ मण्डल, अजय कुमार, पेट्रोलमेन, शाहगंज, लखनऊ मण्डल, भीमशंकर कुमार, ट्रैकमैन, कृष्णानगर, लखनऊ मण्डल, आनन्द कुमार चौबे, लोको पॉयलट व श्री अनिल कुमार, आर.के., सहायक लोको पॉयलट, अम्बाला, अम्बाला मण्डल, सतीश कुमार राठी, स्टेशन मास्टर, अहमदगढ, श्री सतीश कुमार, कांटेवाला, अहमदगढ़, अम्बाला मण्डल, अंकुश दिवाकर, गैंगमैन, हबीबवाला, मुरादाबाद मण्डल और  रणधीर कुमार, गैंगमैन, मुअज्जमपुर, मुरादाबाद मण्डल, शामिल हैं । 
फरवरी-2020
     राहुल कुमार, स्टेशन मास्टर, फतूही, अम्बाला मण्डल, विजेन्द्र सिंह, सिगनल अनुरक्षक-III, मण्‍डी गोबिन्दगढ़,  अम्बाला मण्डल, मुकेश कुमार मीना, एम.सी.एम, संकेत, सरहिन्द, अम्बाला मण्डल, शिव प्रसाद, शंटिंग मास्टर, यमुना नगर, जगाधरी,  अम्बाला मण्डल, गौतम कुमार, गैंगमैन, बालावाली, मुरादाबाद मण्डल, ओमप्रकाश सैनी, स्टेशन मास्‍टर, अगवानपुर ब्लॉक हट, मुरादाबाद मंडल, अनीश कुमार श्रीवास्तव, स्टेशन मास्‍टर, शिवनगर, लखनऊ मण्डल, जितेन्द्र कुमार, गेटमैन जौनपुर, लखनऊ मण्डल और गुरूवेन्द्र सरन, गेटमैन, लम्भुआ, लखनऊ मण्डल शामिल हैं ।