बंद फाटक को पार करने के कारण हुई दुर्घटना
 

 लखनऊ।   मंडल रेल प्रबंधक  राजेश अग्रवाल ने बताया कि शनिवार को (29 फरवरी, 2020)  ग्यासपूरा रेलवे फाटक संख्या-C 173 पर ट्रेन संख्या 12013 (नई दिल्ली-अमृतसर शताब्दी एक्सप्रेस) से साहनेवाल-लुधियाना सेक्शन के बीच रात 20.15 बजे (लगभग) दुर्भाग्यपूर्ण घटना हुई है जिसमें दो लोगों की मौत तथा तीन लोग घायल हो गए. उन्होंने बताया कि यह दुर्घटना बंद फाटक को पार करने के कारण हुई है . 

 

     अग्रवाल ने बताया कि इस फाटक से तीन लाइनें गुजरती हैं, इससे होकर काफी संख्या में ट्रेनें गुजरती हैं. इस कारण यह फाटक काफी समय तक बंद रहता है. इस फाटक पर एक आरपीएफ का जवान भी नियुक्त है. 

    

     अग्रवाल ने बताया कि भारतीय रेलवे में सिग्नलों की व्यवस्था इस प्रकार की गई है कि यदि रेलवे फाटक खुला है तो किसी भी गाड़ी के लिए सिग्नल डाउन नही होगा. यह इलेक्ट्रॉनिक इंटरलॉकिंग पैनल के द्वारा रूट सेट और लॉक होने के पश्चात् ही सिग्नल डाउन होते है. इसमें कोई भी मानवीय भूल चूक होने की संभावना नही होती है. अतः यह फाटक पूरी तरह से दोनों तरफ से बंद थी.   

    

 

Popular posts