लखनऊ: कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने हेतु 22 मार्च को जनता कफयूं लगाया जायेगा। जिसके अन्तर्गत रेलवे प्रशासन ने 22 मार्च , 2020 को गाड़ियों का संचलन निरस्त किया है।
सवारीगाड़ियों का निरस्तीकरण
22 मार्च , 2020 को 00 . 00 बजे से ( 21 / 22 मार्च , 2020 की मध्य रात्रि से ) 22 मार्च , 2020 को 22 . 00 बजे तक पूर्वोत्तर रेलवे के महत्वपूर्ण स्टेशनों यथा - गोरखपुर , लखनऊ जं . , बस्ती , गोण्डा , बुढ़वल , सीतापुर , मनकापुर , नौतनवा , नानपारा , बहराइच , थावे , सीवान , भटनी , वाराणसी सिटी , छपरा , छपरा कचहरी , मंडुवाडीह , बलिया , गाजीपुर सिटी , मऊ , आजमगढ़ , काठगोदाम , फर्रुखाबाद , कासगंज , रामनगर , टनकपुर , बरेली सिटी , लालकुआं , काशीपुर आदि से प्रस्थान करने वाली सभी सवारी गाड़ियां निरस्त रहेगी । यद्यपि 22 मार्च , 2020 को 07 . 00 बजे तक रन में रहने वाली सवारी गाड़ियों का संचलन गंतव्य तक किया जायेगा ।
मेल/ एक्सप्रेस एवं इंटरसिटी एक्सप्रेस गाड़ियों का निरस्तीकरण
22 मार्च , 2020 को 04 . 00 बजे से लेकर 22 . 00 बजे के मध्य पूर्वोत्तर रेलवे के सभी स्टेशनों यथा गोरखपुर , लखनऊ जं . , बस्ती , गोण्डा , बुढ़वल , सीतापुर , मनकापुर , नौतनवा , नानपारा , बहराइच , थावे , सीवान , भटनी , वाराणसी सिटी , छपरा , छपरा कचहरी , मंडुवाडीह , बलिया , गाजीपुर सिटी , मऊ , आजमगढ़ , काठगोदाम , फर्रुखाबाद , कासगंज , रामनगर , टनकपुर , बरेली सिटी , लालकुआं आदि से प्रस्थान करने वाली लम्बी दूरी की सभी गाड़ियों का संचलन निरस्त रहेगा । यद्यपि 22 मार्च , 2020 को 07 . 00 बजे तक रन में रहने वाली मेल / एक्सप्रेस एवं इंटरसिटी एक्सप्रेस गाड़ियों का संचलन गंतव्य तक किया जायेगा ।
कुल 33 गाड़ियों का संचलन रहेगा निरस्त
15069 गोरखपुर-ऐशबाग इंटरसिटी
19410 गोरखपुर- अहमदाबाद एक्सप्रेस
12583 लखनऊ जं0 -आनन्द विहार टर्मिनल हमसफर एक्सप्रेस
12531 लखनऊ- गोरखपुर इंटरसिटी एक्सपे्रस
15018 गोरखपुर-लोकमान्य तिलक एक्सप्रेस
15065 गोरखपुर-पनवेल एक्सप्रेस
82501 तेजस एक्सप्रेस
11056 गोरखपुर’-एलटीटी एक्सप्रेस
12104 लखनऊ-पुणे एक्सप्रेस
12511 गोरखपुर-तिरूवंतपुरम राप्तीसागर एक्सप्रेस
14214 गोण्डा-वाराणसी इंटरसिटी एक्सप्रेस
15028 गोरखपुर -हटिया मोर्या एक्सप्रेस
18202 नौतनवा- दुर्ग एक्सप्रेस
15048 गोरखपुर-कोलकाता एक्सप्रेस
22453 लखनऊ - मेरठ सिटी इन्टरसिटी एक्सप्रेस
15204 लखनऊ - बरौनी एक्सप्रेस
12003 लखनऊ - नई दिल्ली शताब्दी एक्सप्रेस
12179 लखनऊ - आगरा फोर्ट इन्टरसिटी
15103 गोरखपुर- मडुवाडीह एक्सप्रेस
12532 लखनऊ-गोरखपुर इन्टरसिटी
15070 ऐशबाग-गोरखपुर इन्टरसिटी
12555 गोरखपुर-हिसार गोरखधाम एक्सप्रेस
11110 लखनऊ-झाॅसी इन्टरसिटी
15010 मैलानी-गोरखपुर एक्सप्रेस
15205 लखनऊ-मदन महल चित्रकूट एक्सप्रेस
12571 गोरखपुर-आनंदविहार टर्मिनल हमसफर एक्सप्रेस
11016 गोरखपुर- एलटीटी कुशीनगर एक्सप्रेस
12533 लखनऊ- सीएसएमटी पुष्पक एक्सप्रेस
15054 लखनऊ- छपरा एक्सप्रेस
12541 गोरखपुर-एलटीटी संत कबीरधाम एक्सप्रेस
12229 लखनऊ- नई दिल्ली लखनऊ मेल
15009 गोरखपुर-मैलानी एक्सप्रेस
दिनांक 22 मार्च 2020 को निम्नलिखित गाड़ियाॅ जो अपने स्टेशन से समयानुसार चलेगी।
12108 लखनऊ एलटीटी एक्सप्रेस
15004 गोरखपुर-कानपुर अनवरगंज चैरीचैरा एक्सप्रेस
15008 लखनऊ-वाराणसी सिटी एक्सपे्रस
15043 लखनऊ-काठगोदाम एक्सप्रेस
19022 लखनऊ- बांद्रा टर्मिनस एक्सप्रेस
15011 लखनऊ-चंडीगढ़ एक्सप्रेस