प्रधानमंत्री आवास योजना के लिए लॉटरी शुरू, 1003 भवन आवंटित


कानपुर । प्रधानमंत्री आवास योजना - सबके लिए आवास ( शहरी ) मिशन के अन्तर्गत निर्माणाधीन भवनों के आवंटन के लिए सूडा के चयनित लाभार्थियों के बीच कानपुर विकास प्राधिकरण ने  दिनांक 05.03.2020 एवं दिनांक 06.03.2020 को मोतीझील के  नगर निगम के ग्राउण्ड नं0 - 2 में दो दिवसीय लॉटरी का आयोजन प्रारम्भ किया गया। लॉटरी कार्यक्रम का प्रारम्भ एस0पी0 सिंह सचिव , कानपुर विकास प्राधिकरण , मुख्य अभियन्ता डी0सी0 श्रीवास्तव , अधीक्षण अभियन्ता एस0के0 नागर , अधिशाषी अभियन्ता आशु मित्तल , जिला प्रशासन की ओर से ए0सी0एम0 - 6 एवं जनसम्पर्क अधिकारी कानपुर विकास प्राधिकरण द्वारा दीप प्रज्ज्वलन कर किया गया । सचिव एस0पी0 सिंह ने कहा कि यह योजना व्यक्ति की बुनियादी सुविधाओं रोटी , कपड़ा और मकान में से एक बुनियादी सुविधा दुर्बल आय वर्ग के व्यक्ति को मकान उपलब्ध कराये जाने के उद्देश्य से प्रारम्भ की गयी है । देश का कोई भी व्यक्ति बेघर न हो एंव सबके सिर पर अपनी छत हो इसके दृष्टिगत भारत सरकार की प्रधानमंत्री आवास योजना - सबके लिए आवास मिशन का प्रारम्भ किया गया है । लॉटरी प्रक्रिया में शासन द्वारा निर्धारित उर्ध्वाधर एवं क्षैतिज आरक्षण का पूरा ध्यान रखा गया है । लॉटरी में प्रतिभाग किये जाने हेतु आज सुबह से ही आवंटियों की भीड़ मोतीझील ग्राउण्ड में एकत्रित होना शुरू हो गयी थी । 


त्वरित एंव समयबद्ध निस्तारण न होने पर होगी सख्त कार्यवाही


कानपुर विकास प्राधिकरण ने लॉटरी के सुचारू रूप से सम्पन्न कराये जाने के लिए विभागीय अधिकारियों की टीम गठित की है । दो दिवसीय लॉटरी के प्रथम दिन गुरुवार को सकरापुर योजना में कल प्रस्तावित 2208 भवनों मे से वर्तमान में निर्माणाधीन 1104 भवनों के आवंटन के लिए सूडा से  सत्यापित 2020 आवेदको के बीच  लॉटरी से  1003 भवनों का आवंटन किया गया । लॉटरी में असफल आवेदको को अवशेष 1104 फ्लैटों का निर्माण प्रारम्भ होने पर पुनः शीघ्र ही लॉटरी के माध्यम से भवन आवंटित किये जायेंगे । उक्त लॉटरी के दौरान जिलाधिकारी प्रतिनिधि के रूप में ए0सी0एम0 - 6 , वित्त नियन्त्रक वी0के0 लाल , मुख्य अभियन्ता डी0सी0 श्रीवास्तव , अधीक्षण अभियन्ता एस0के0 नागर , अधिशाषी अभियन्ता आशु मित्तल सहित प्राधिकरण के अन्य अधिकारी व कर्मचारी तथा भारी मात्रा में आवास प्राप्त करने की आशा में आम जनता उपस्थित रही । शक्रवार को लॉटरी के अन्तिम दिन भागीरथी एवं जान्हवी योजना के अन्तर्गत निर्माणाधीन भवनों के लिए आवेदकों के मध्य उक्त स्थान पर लॉटरी सम्पन्न की जायेगी ।