बस्ती में हॉटस्पॉट की संख्या बढ़ कर 5 हुई

 


मनोज श्रीवास्तव/बस्ती। अलग-अलग क्षेत्रों से कल से मिले कोरोना पॉजीटिव मरीजों से बस्ती प्रशासन शख्त हो गया। मुख्य चिकित्सा अधिकारी बस्ती ने कहा कि इस समय जिले में 16 कोरोना पॉजीटिव मरीजों का इलाज हो रहा है, जिसमे एक संतकबीरनगर जिले का हैं। बता दें कि कल से ही जिले में 18 कोरोना मरीज होने की सूचना आ रही है। प्रशासन से जुड़े सूत्रों की मानें तो यह लोग कहां-कहां गये, कितने लोगों को छुये इसकी भी पूरी जानकारी प्रशासन को ठीक से नहीं दे रहे हैं। अन्य क्षेत्रों में किसी भी स्थित में कोरोना का जहर अब न फैले इस लिये जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन ने जिले में हॉटस्पॉट की संख्या बढ़ा दिया।अब यह संख्या 5 हो गयी। पहले शहर के तुरकहिया, मिल्लतनागर और गीधई खुर्द को हॉटस्पॉट किया गया था।अब रुधौली तहसील के मल्हवार और मुंडेरवा के जमोहरा गांव को हॉटस्पॉट घोषित कर सील कर दिया गया है।


मुंबई में फंसे प्रवासी मजदूरों की मदद में यूपी कैडर के दो महाराष्ट्रीयन अफसर तैनात


जिले का पहला मरीज हशनैन की मृत्यु के बाद उससे जुड़े लोगों में कोरोना पॉजीटिव की बड़ी संख्या मिली। शेष चार लोग जमाती थे, जो दिल्ली के मरकज निजामुद्दीन की जमात से लौटे थे।बस्ती में 14 मरीज एक ही परिवार के संपर्क में आकर इस महामारी की चपेट में आये। प्रशासन को डर है कि यह महामारी और न बढ़े इस लिए दो नए क्षेत्रों जहाँ कोरोना पॉजीटिव मरीज मिले वहां हॉटस्पॉट घोषित कर दिया गया। जिलाधिकारी ने कहा है कि हॉटस्पॉट क्षेत्र में किसी तरह की ढिलाई न बरती जाय। सब से बार-बार कहा जा रहा है कि अपने-अपने घरों में रहें।अवशय हुआ तो अनुशासन तोड़ने वालों की द्रोड़ कैमरे से चिन्हित कर कारीवाई करेंगे।