लखनऊ के गोमतीनगर में फर्जी सिपाही गिरफ्तार


मनोज श्रीवास्तव/लखनऊ। गोमतीनगर पुलिस ने लॉक डाउन सेटिंग के दौरान मिठाईलाल चौराहे के पास से एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। उसके पास से कूट रचित पुलिस का फर्जी पास बरामद हुआ।


उसके पास से एक चार पहिया गाड़ी भी बरामद हुई है जिस पर पुलिस का लोगो लगा था। पहली बार मे पुलिस को चकमा देकर निकलना चाहता था। लेकिन पुलिस के सख्त रवैये के कारण उसकी कोई हेकड़ी नहीं चली।गोमती नगर निवासी रज्जन सैनी को पुलिस चार पहिया समेत गिरफ्तार कर थाने लाकर हवालात में डाल दिया। रज्जन सैनी के पास से पुलिस का फर्जी पास बरामद हुआ है। उसकी गाड़ी का वीआईपी नंबर यूपी 32-GR-9999 भी उसकी धौंस में कोड़ में खाज का काम करता था।पुलिस को यह नहीं पता चला कि फर्जी पास किस लिए बनवाया गया था पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है।रज्जन सैनी ने आखिर किस मकसद से पुलिस का फर्जी पास बनवाया था। वह किसके लिए काम करता था और कब से वह पास बनवा कर घूम रहा था। कहीं कोई बड़ी आपराधिक घटना में तो उसका प्रयोग नहीं कर रहा था। इन सभी बातों को लेकर पुलिस छानबीन कर रही है।