रविवार को भारी संख्या में प्रकाश कर दुनिया को भारतीय एकता की शक्ति दिखाना है-राजपाल यादव


मनोज श्रीवास्तव/लखनऊ। भारतीय फ़िल्म जगत के दिग्गज हास्य कलाकार राजपाल यादव ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आहवाहन पर 5 अप्रैल को अधिक से अधिक लोगों से शामिल होकर संसार को भारतीय एकता की शक्ति दिखा दें। यादव ने एक वीडियो जारी कर कहा है कि आप सोशल डिस्टेंसिन का अनुसरण करते हुए आप सभी अपने-अपने घरों के दरवाजों, गैलरी, छतो पर जा के दिया जलाएं। देश की जनता मिल कर रविवार के कार्यक्रम को सफल बनायें। आप अपने  घर की लाइट को बंद कर के 5 अप्रैल की रात 9 बज कर 9 मिनट पर  दीपक, मोमबत्ती, टार्च, मोबाइल जला कर रोशनी करें। कोरोना रूपी अंधकार को हम एकजुट हो प्रकाश से पराजित करें। दुनिया को बताना है कि हम सब साथ हैं। हर प्रकार की समस्या में हम सभी भारतीय एक दूसरे के साथ है। कोरोना के वैश्विक हमले के समय मानवता की रक्षा के लिए आत्मविश्वास का दीपक जलाएं।