यूपी में कोरोना के 52 हजार बेड बढ़े, 39 मौतों के साथ कोरोना मरीजों की संख्या पहुंची 2134 जिसमें1105 जमात से जुड़े हैं,510 ठीक होकर गये


मनोज श्रीवास्तव/लखनऊ। उत्तर प्रदेश स्वास्थ्य विभाग द्वारा बुधवार की शाम जारी किये गये प्रदेश में कोरोना की स्थिति इस प्रकार है। प्रदेश में अबतक 2134 केस सामने आए हैं, जिसमें 1105 तबलीगी जमात से संबंधित हैं  81 मामले नये आये हैं, 39 लोगों की दुर्भाग्यपूर्ण मृत्यु हुई है, 510 मरीज ठीक होकर घर जा चुके हैं। राज्य में इस समय कुल 1602 एक्टिव केस हैं।प्रदेश के 60 जनपद कोरोना से प्रभावित हुए हैं।प्रदेश में सबसे खराब स्थिति आगरा की है जहां कोरोनाग्रस्त मरीजों की संख्या 430 पहुंच चुकी है। यहां अब तक 14 लोगों की मृत्यु हुई है और 91 मरीज ठीक होकर घर जा चुके है। लखनऊ 205, गाजियाबाद 61, नोएडा 137, लखीमपुर खीरी 4, कानपुर 207, पीलीभीत 3, मुरादाबाद 109, वाराणसी 53, शामली 27, जौनपुर 8, बागपत 15, मेरठ 97, बरेली 8, बुलंदशहर 50, बस्ती 23, हापुड़ 26, गाजीपुर 6, आजमगढ़ 8, फिरोजाबाद 110, हरदोई 2, प्रतापगढ़ 7, सहारनपुर 182, शाहजहांपुर 1, बांदा 4, महाराजगंज 6, हाथरस 4, मिर्जापुर 3, रायबरेली 44, औरैया 10, बाराबंकी 1, कौशांबी 2,  बिजनौर 32, सीतापुर 20, प्रयागराज 4, मथुरा 13, बदायूं 16, रामपुर में 24, मुजफ्फरनगर 23,  अमरोहा 25, भदोही में 1, कासगंज 3, इटावा 2, संभल 18, उन्नाव 1, कन्नौज 7, संत कबीर नगर 23, मैनपुरी 5, गोंडा 2, मऊ 1,एटा 3, सुल्तानपुर 3, अलीगढ़ 32, श्रावस्ती 5, बहराइच 9, बलरामपुर 1, अयोध्या 1, जालौन 3, झांसी 3, गोरखपुर 1 मरीज अब तक कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। यूपी में अब तक 24436 मरीजों में कोरोना जैसे लक्षण मिले हैं।राज्य ने 14 लैबों में कोरोना की जांच हो रही है। 11748 लोगों को संस्थागत क्वॉरेंटाइन में रखा गया है।यूपी में अब तक कोरोना से 39 मरीजों की मौत हुई है। जिलेवार विवरण इस प्रकार है। बस्ती में 1, वाराणसी में 1,बुलंदशहर में 1, लखनऊ 1, मेरठ में 5, मुरादाबाद में 6, फिरोजाबाद 2, आगरा में 14, कानपुर 4,  अलीगढ़ में 1, मथुरा 1, बरेली 1, श्रावस्ती 1 मरीजों की मौत हुई है।यूपी में आज 81 नए मरीज कोरोना पॉजिटिव मिले। 7 जिले वर्तमान में कोरोना से मुक्त होने में सफल हुए हैं। 15 जिलों में अभी भी कोरोना का कोई केस नहीं मिला।मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर एल—1, एल—2 और एल—3 अस्पतालों में और 52 हजार बेड को बढ़ाया जा रहा है। मेडिकल क्वारंटीन में 11487 और आइसोलेशन में 1769 लोगों को रखा गया है। मंगलवार को एल—1 में 75 ईकाइंयों को जोड़ा गया है। जिससे अब आइसोलेशन बेड की संख्या 17194 और क्वारंटीन बेडों की संख्या 21569 हो गई है। साथ ही अब प्रदेश में एल—1 के अस्पतालों की संख्या 155, एल—2 के अस्पतालों की संख्या 78 और एल—3 के अस्पतालों की संख्या 6 हो गई है। मंगलवार को टेस्टिंग के लिए 3799 कोरोना के सैंपल भेज गए थे, जिसमें पिछले सैंपल समेत 4071 सैंपलों की टेस्टिंग की गई। मुख्यमंत्री ने प्रदेश में लागू त्रिस्तरीय अस्पतालों में 52 हजार अतिरिक्त बेड बढ़ाने का आदेश दिया है। जिसके तहत स्वास्थ्य विभाग के द्वारा एल—1 के अस्पतालों में 10 हजार, एल—2 के अस्पतालों में 5 हजार और एल—3 के अस्पतालों में 2 हजार बेड को बढ़ाया जाएगा। चिकित्सा शिक्षा विभाग द्वारा भी एल—1 के अस्पतालों में 20 हजार, एल—2 के अस्पतालों में 10 हजार और एल—3 के अस्पतालों में 2 हजार बेड को बढ़ाया जाएगा। इस प्रकार कोविड संक्रमितों के उपचार के लिए प्रदेश में 52 हजार बेडों की वृद्वि हो जाएगी।