अवैध निर्माण पर के०डी०ए० सख्त

अवैध निर्माण पर के०डी०ए० सख्त



कानपुर। कानपुर नगर में  हो रहे अवैध निर्माणों पर अंकुश लगाने के  प्रयास किये जा रहे हैं। गुरुवार  को विशेष कार्याधिकारी आलोक वर्मा के निर्देशन में भवन सं0-136 विकास नगर, गुरूदेव चिड़ियाघर रोड कानपुर नगर पर कान्ती गुप्ता पत्नी राजीव गुप्ता लगभग 30 फिट x 60 फिट के भूखण्ड पर बेसमेन्ट, भूतल, प्रथम तल, द्वितीय तल, तृतीय तल एवं ममटी पूर्व में निर्मित में फिनिशिंग का कार्य किये जाने के पर के०डी०ए0 ने  सुसंगत धाराओं में निर्माण एवं विकास कार्य रोकने की नोटिस दी. इसके बावजूद पक्ष के अनाधिकृत निर्माण किये जाने के कारण परिसर को सील कर दिया।


इस कार्यवाही के दौरान सहायक अभियन्ता आर0आर0 सिंह, अवर अभियन्ता संजय वर्मा सहित प्राधिकरण के प्रवर्तन स्टाफ एंव क्षेत्रीय पुलिस बल मौजूद रहा। गौरतलाब है की कानपुर नगर में अवैध अतिक्रमण का प्रवर्तन विभाग अनवरत सघन निरीक्षण कर रहा है। विशेष तौर से ऐसे निर्माण जहां कानपुर विकास प्राधिकरण केे स्वीकृत मानचित्र के विपरीत निर्माण कराया जा रहा है या जहां पर बेसमेन्ट अथवा बहुमंजिली इमारतों का प्रावधान किया गया है, वहां पर सूक्ष्मता से परीक्षण कर यदि कहीं कोई मानक के अनुरूप विचलन हो तो उसे तत्काल सील किये जाने के निर्देश हैं। सचिव के निर्देश पर  प्रवर्तन प्रभारी कानपुर नगर के विभिन्न सीमाओं के अन्र्तगत हो रहे अवैध निर्माणों पर अंकुश लगाये जाने के लिए लगातार प्रयास कर रहे हैं।