डीएम ने सुनीं सैनिकों की समस्याएं
डीएम ने सुनीं सैनिकों की समस्याएं


गोण्डा:
सभी अधिकारी भूतपूर्व सैनिकों की समस्याओं को गम्भीरता से लें और उनका गुणवत्तापूर्ण निस्तारण समयबद्ध तरीके से करें। सैनिक कल्याणबन्धु की बैठक को अति उपयोगी बनाया जाय। इसके लिए अन्तर्विभागीय समन्वय बनाया जाय। यह निर्देश जिलाधिकारी डाव नितिन बंसल ने जिला सैनिक कन्याणबन्धु की बैठक में दिए हैं।
   जिलाधिकारी ने सैनिक कल्याणबन्धु की बैठक में भूतपूर्व सैनिकों समस्याओं को सुना और सम्बन्धित विभागीय अधिकारियों को निराकरण के लिए निर्देश दिए। कई पूर्व सैनिकों ने सैनिक कल्याण कार्यालय में प्रसाधन आदि की व्यवस्था न होने की समस्या बताई गई जिस पर डीएम ने सैनिक कल्याण अधिकारी को तत्काल आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए। बैठक में हथिनाग काशीपुर वजीरगंज निवासी सैनिक ने गौ सेवा के लिए आगे आते हुए जिलाधिकारी से अनुरोध किया कि यदि उसके गांव में गौशाला बनवा दी जाय तो वह और उसके गांव के कई लोग गौ सेवा करना चाहते हैं। डीएम ने सैनिक का सम्मान करते हुए प्रोत्साहित किया। पूर्व सैनिक विजय सिंह कारगिल ने नगर क्षेत्र के टैक्सी स्टैण्डों पर प्रसाधन की कोई भी व्यवस्था न होने व कचहेरी गेट से पुलिस अधीक्षक आवास रोड की तरफ नाली न होने से जलभराव होने की समस्या बताई जिस पर डीएम ने ईओ नगर पालिका को आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए हैं। इसके अलावा कई सैनिकों ने अपनी व्यक्तिगत समस्याएं भी डीएम के सामने रखीं जिस पर डीएम ने जिम्मेदार अधिकारियों को कार्यवाही के लिए निर्देशित किया है।
   बैठक में नगर मजिस्ट्रेट राकेश सिंह, सैनिक कल्याण अधिकारी कर्नल विजय कुमार, अपर उपजिलाधिकारी गुलाम सरवर, हेमन्त सिंह, सेवानिवृत्त भूतपूर्व सैनिक विजय सिंह कारगिल सहित अन्य भूतपूर्व सैनिक मौजूद रहे।