लखनऊ मेट्रो करेगा रक्तदान शिविर का आयोजन
लखनऊ मेट्रो करेगा रक्तदान शिविर का आयोजन


 

लखनऊ।  मानव ने समाज को भले ही धर्म, जाति, भाषा, क्षेत्र आदि आधारों पर बंटा दिया हो। पर  मानव शरीर के धमनियों में बहने वाले रक्त का रंग एक ही है। दुर्घटना के समय, या  किसी दुरूह रोग की स्थिति में यह जीवन और मृत्यु के बीच की निर्णायक कड़ी साबित होता है। लोगों को बड़ी संख्या में रक्तदान को प्रेरित करने के लिए  लखनऊ मेट्रो ने किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी के साथ मिलकर एक रक्तदान शिविर का  आयोजन 14 जून विश्व रक्तदान दिवस के अवसर पर किया है। यह आयोजन विश्वविद्यालय मेट्रो स्टेशन पर सुबह 11 बजकर 30 मिनट से शुरू होगा। विगत वर्ष भी लखनऊ मेट्रो ने एचडीएफसी और एसजीपीजीआई के साथ मिलकर रक्तदान शिविर का आयोजन किया था। इस अवसर पर कंपनी के प्रबंध निदेशक,  

कुमार केशव ने स्वयं भी रक्तदान कर उदाहरण प्रस्तुत किया था।