प्राधिकरण के विरूद्ध विभिन्न वादों में प्रभावी पैरवी करें 

 प्राधिकरण के विरूद्ध विभिन्न वादों में प्रभावी पैरवी करें 



कानपुर। 
शुक्रवार  को आयुक्त कानपुर मण्डल सुभाष चन्द्र शर्मा की अध्यक्षता में कानपुर विकास प्राधिकरण की 127वीं बोर्ड वैठक सम्पन्न हुई। बैठक  में बताया  गया कि नगर निगम कानपुर ने  पूर्व में आवंटित 192 आवंटियों में से 100 डेयरी संचालकों की सूची प्रस्तुत की जिसका सत्यापन प्राधिकरण ने  किया। जिसमें प्राधिकरण ने इन सभी व्यक्तियों को भूखण्ड आवंटित किया है। उनमें से भूखण्ड सं0-117 का निरस्तीकरण किया गया है। जो आवंटी कैटिल कालोनी के स्थान पर किसी अन्य जगह पर दुग्ध व्यवसाय के लिए चट्टा संचालित कर रहे है, उनके ऊपर अर्थदण्ड लगाते हुये सख्त कार्यवाही करने को आयुक्त ने कहा। इसके अतिरिक्त कानपुर विकास प्राधिकरण के चारो जोनों में कैटिल कालोनी विकसित किये जाने के लिए कुलगाव में 2.093 हे0 भूमि, गम्भीरपुर में 4.023 हे0 भूमि तथा कठोगर में 16.553 हे0 भूमि चिन्हित की गई है। प्राधिकरण की योजनाओं में निर्मित फ्लैटों का कब्जा पंजीकृत अनुबन्ध के आधार पर दिये जाने के सम्बन्ध में ई0डब्लू0एस0 श्रेणी में 25 प्रतिशत धनराशि के साथ-साथ वर्तमान किश्ते जमा होने पर तथा अन्य श्रेणी के आवंटियों को 50 प्रतिशत धनराशि के साथ वर्तमान तक किश्ते जमा होने पर पंजीकृत अनुबन्ध कराकर फ्लैट का कब्जा प्रदान किये जाने की अवधि 30 सितम्बर 2019 तक बढ़ा दी है।
प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के भागीदारी में किफायती आवास (ए0एच0पी0) घटक के अन्तर्गत लाभार्थियों को जारी किये जाने वाले आवंटन पत्र के स्वीकृति के बारे  में बोर्ड ने कहा  कि यह प्रशासनिक निर्णय है जिसे स्वयं उपाध्यक्ष अपने स्तर से जारी कर सकती है। इन्वेस्टर्स समिट-2018 में हस्ताक्षरित एम0ओ0यू0 से अच्छादित परियोजनाओं के अन्तर्गत मेसर्स कुदरत होटल्स, प्रा0लि0 ने  फैक्ट्री भूखण्ड संख्या-44, गवर्नमेन्ट इण्डस्ट्रियल स्टेट, कालपी रोड, फजलगंज, कानपुर नगर पर होटल किया विशेष अनुमति से अनुमन्य किये जाने पर  बोर्ड में सहमति नहीं बन पाई. इस प्रस्ताव को  बोर्ड की अगली  बैठक में रखा जायेगा । ईज ऑफ डुईंग बिजनेस के अन्तर्गत ऑनलाईन बिल्डिंग प्लान अप्रूवल सिस्टम को उ0प्र0 आवास एवं विकास परिषद तथा प्रदेश के समस्त विकास प्राधिकरण में लागू किया जायेगा । ओ0 ब्लाक किदवई नगर सब्जी मण्डी में पाये गये फल-सब्जी व्यवसायियों की  जमा की गयी पंजीकरण धनराशि की वापसी के सम्बन्ध में बोर्ड के समक्ष प्रस्ताव रखा गया कि चूंकि ओ-ब्लाक सब्जीमण्डी किदवई नगर को मा0 उच्च न्यायालय के आदेश पर चकरपुर स्थानान्तरित कर दिये जाने के फलस्वरूप एवं ले-आऊट में भू-उपयोग में परिवर्तित हो जाने के कारण सब्जीमण्डी का अस्तित्व समाप्त हो गया है। अतः पूर्व में आवंटन के लिए  व्यवसायियों की  जमा की गई पंजीकरण धनराशि  रिफन्ड होगी । 
जाजमऊ पुलिस चैकी से सिद्धनाथ मंदिर मोड़ पर जाने वाली चैड़ी सड़क पर 1300 मी0 आर0सी0सी डिवाईडर का निर्माण कार्य के लिए  रू0 52 लाख, जाजमऊ पुलिस चैकी से सिद्धनाथ मंदिर मोड़ तक प्रकाश व्यवस्था के कार्य के लिए  रू0 45 लाख, रायपुरवा स्थित एस0पी0सी0ए0 हॉस्पिटल के अवशेष कार्य के लिए  रू0 15 लाख, जुगल देवी सरस्वती विद्यामन्दिर के सामने नाले को ढकने हेतु आर0सी0सी0 स्लैब डालने के कार्य के लिए  रू0 5 लाख, आई0टी0एम0एस0 के अन्तर्गत 68 चैराहो पर स्थापित ट्रैफिक सिग्नल लाईटों के लिए एक.एक किलो वॉट के केस्को से विद्युत संयोजन सम्बन्धी कार्य के लिए रू0 4 लाख एवं जाजमऊ गंगा पुल से चुंगी चैराहे तक 1100 मी0 सड़क का सौन्दर्गीकरण के कार्य के लिए रू0 727-9 लाख की स्वीकृति बोर्ड द्वारा प्रदान की गई।


अवैध निर्माण पर के०डी०ए० सख्त



मण्डलायुक्त ने नगर की यातायात व्यवस्था को सुगम बनाये जाने के लिए 12 चैराहो जरीब चैकीए गुमटी नं0.5ए गुटैय्या क्रासिंगए 9 नं0 कासिंगए गुरूदेव पैलेसए मन्धना रोडए वी0आई0पी0 रोडए कल्याणपुर कासिंगए दासू कुआ चैराहाए घंटाघरए अफीम कोठीए दादा नगर आदि पर फ्लाई ओवर ब्रिज व अण्डर पास बनाने के लिए  विभिन्न विभागों से समन्जस्य स्थापित कर आख्या प्रस्तुत करने को कहा । साथ ही मण्डलायुक्त ने  प्राधिकरण के विरूद्ध विभिन्न न्यायालयों में विचाराधीन वादों व अपीलों को  त्वरित एवं प्रभावी पैरवी करने को  प्राधिकरण अधिकारियों को कहा ।

 बैठक में   उपाध्यक्ष कानपुर विकास प्राधिकरण किंजल सिंहए जिलाधिकारी कानुपर नगर विजय विश्वास पंतए जिलाधिकारी कानपुर देहात राकेश कुमार सिंहए सचिव कानपुर विकास प्राधिकरण एस0पी0 सिंहए नगर आयुक्त संतोष कुमार शर्माए सी0टी0सी0पी0 उ0प्र0 शासन के प्रतिनिधि जे0पी0 दूबेए अपर निदेशक कोषागार एस0पी0 सिंहए अधीक्षण अभियन्ता राम शरण पालए संयुक्त आयुक्त निदेशक उद्योग निदेशालय कानपुर सर्वेश्वर शुक्लाए परियोजना प्रबन्धक उ0प्र0 सेतु निगम लिमिटेडए कानपुर विकास प्राधिकरण के मुख्य अभियन्ता डी0सी0 श्रीवास्तवए वित्त नियंत्रक वी0के0 लाल सहित प्राधिकरण के अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।