सीट वेल्ट, हेलमेट की सघन चेकिंग के निर्देश

सीट वेल्ट, हेलमेट की सघन चेकिंग के निर्देश



प्रयागराज। 


अपर जिलाधिकारीए0के0 कनौजिया की अध्यक्षता में जिला स्तरीय सड़क सुरक्षा की बैठक की गयी, जिसमें अपर नगर आयुक्त, जिला आपूर्ति अधिकारी दिलीप कुमार के साथ ए0आर0टी0ओ0 प्रर्वतन रविकान्त शुक्ला सहित सभी ए0आर0टी0ओ0 एवमं यातायात निरीक्षक राकेश प्रताप सिंह सहित व्यापार मण्डल के सदस्यगण आदि उपस्थित थें।


अपर जिलाधिकारी नगर नें अवैधढ़ग से बने ट्रैक्सी स्टैण्डो पर कडी कार्यवाही करने के निर्देश दिये है। तथा उन्होंने निर्देशित किया है कि जो भी चिन्हित स्ट्रैण्ड है, वही वाहन खड़ी करें तथा उन्होंने एक कमेटी बनाकर स्कूल के वाहनों की चेकिंग करने का निर्देश दिया और बताया कि जो भी वाहन स्कूल मे सम्बद्ध किये गये है। वे सड़क सुरक्षा नियम का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित करें नही तो स्कूल के साथ-साथ वाहन मालिक पर भी कड़ी कार्यवाही की जायेगी, उन्होंने ई-रिक्शा के लिए नगर निगम को स्थान चयनित करने के लिए कहा है। और डिप्टी सी0एम0ओ0 पर नराजगी व्यक्त करते हुए बताया कि प्रत्येंक नर्सिंग होमो में तथा चिकित्सालयो में फ्लेक्सी लगाकर उस पर सम्बन्धित अधिकाररियों के सम्पर्क न0 जरूर अंकित करें।


अपर जिलाधिकारी (नगर) के द्वारा बैठक में उपस्थित सदस्यों से अनुरोध किया कि वे अधिक से अधिक लोगो को इस योजना के सम्बन्ध में जागरूक करें जिससे कि लोग इस योजना का लाभ ले सकें।