स्टेप HBTI के छात्रों को असुविधा का सामना नही करना पड़ेगा

स्टेप HBTI के छात्रों को असुविधा का सामना नही करना पड़ेगा



कानपुर। हरकोर्ट बटलर प्राविधिक विश्वविद्यालय में कार्यपरिषद की षष्ठम बैठक सम्पन्न हुई। कार्यपरिषद की बैठक में लिए गए महत्वपूर्ण निर्णय में निश्चित किया गया कि स्टेप HBTI में अध्ययन रत सभी 350 छात्र व छात्राओ को विश्विद्यालय के छात्रावास में आवास के विश्विद्यालय के सामान्य छात्रों के समान की फीस पर मौका दिया जाएगा। इससे स्टेप HBTI के छात्रों को रहने संबंधित किसी असुविधा का सामना नही करना पड़ेगा। स्टेप HBTI में MBA के 240 छात्र व PGDM के 110 छात्र व छात्रा अध्ययन रत है। HBTU में हाल ही में 320 छमता का लड़को का छात्रावास व 200 सीट का छात्राओ का छात्रावास बनकर तैयार हुआ है। बैठक में DTU के VC प्रो योगेश सिंह, UPTTI के प्रो मुकेश सिंह, IIITA के प्रो अनुपम अग्रवाल, IITK के प्रो सुमित गांगुली, व प्रो मनिंद्र अग्रवाल, वित्त नियंत्रक राजेश सिंह, कुलसचिव प्रो मनोज शुक्ल व वित्त निदेशक शिव पूजन सिंह ने भाग लिया।