एस0एन0 मेडिकल कालेज में एयर कॉरिडोर बनाने के लिए प्रस्ताव प्रस्तुत करने के निर्देश
आगरा।
मंत्री ने प्रधानमंत्री स्वास्थ्य सुरक्षा योजना के अन्तर्गत कार्यदायी संस्था हाइट्स के प्रतिनिधि को एस0एन0 मेडिकल कालेज में एयर कॉरिडोर मदुरई एवं अन्य स्थानों की भांति प्रस्ताव तैयार कर प्रस्तुत करने के निर्देश दिये गये। इसके बनने से रोगीयों एवं तीमारदारों के आवागमन में काफी सुविधा होगी तथा यातायात भी प्रभावित नहीं होगा। इसके अतिरिक्त उन्होंने प्रधानाचार्य से कहा कि एस0एन0 मेडिकल कालेज जो कि प्रदेश का प्राचीनतम कालेज है की मास्टर प्लान बनाकर चरणबद्ध तरीके से चिकित्सालय एवं आवासीय परिसर में पुर्नराद्वार एवं नवनिर्माण के कार्य कराये जाये। इसके साथ ही इसी वित्तीय वर्ष में अनुपूरक बजट में आवश्यक धनराशि की व्यवस्था के लिए प्रस्ताव यथाशीघ्र प्रस्तुत किया जाए। उन्होंने कहा कि मुख्य चिकित्सालय एवं ट्रामा व इमरजेन्सी के बीच चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के नियंत्रणाधीन लेडी लॉयल हास्पिटल स्थित है इससे मरीजों के आवागमन में व्यवधान उत्पन्न होता है। स्वास्थ्य विभाग के उक्त हॉस्पिटल को मेडिकल कालेज के अन्तर्गत सम्मिलित करने पर पूरा परिसर इंट्रीग्रेटेड कैम्पस में आ जायेगा। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के उक्त हॉस्पिटल के एवज में चिकित्सा शिक्षा विभाग द्वारा मैण्टल हॉस्पिटल के निकट 05 एकड़ भूमि वैकल्पिक जिला महिला चिकित्सालय के निर्माण हेतु उपलब्ध कराये जाने हेतु सुविचारित प्रस्ताव बनाकर तत्काल प्रेषित किया जाए। बैठक में प्रधानाचार्य ने निर्माण एवं जीर्णोद्धार से सम्बन्धित कार्यों की विस्तृत जानकारी दी गई।
प्रदेश के मंत्री प्राविधिक शिक्षा व चिकित्सा शिक्षा विभाग आशुतोष टण्डन 'गोपाल जी' ने बुधवार (03/07/2019 ) को सर्किट हाऊस में विभागीय अधिकारियों के साथ क्षेत्रीय समीक्षा बैठक की। इस अवसर पर उन्होंने एस0एन0 मेडिकल कॉलेज में हो रहे निर्माण कार्यों तथा निमार्णाधीन पॉलिटेक्निक भवनों व छात्रावासों की प्रगति की समीक्षा करते हुए सम्बन्धित अधिकारियों व कार्यदायी संस्थाओं को निर्देशित किया कि निर्धारित समय-सारिणी के अनुसार निर्माण कार्य गुणवत्तापूर्ण ढंग से त्वरित गति से पूर्ण करायें। इसके लिए उन्होंने सम्बन्धित नोडल अधिकारी को निर्देशित किया कि वे इसकी नियमित समीक्षा करते रहें।
बैठक में मंत्री ने एस0एन0 मेडिकल कालेज में ई-हास्पिटल योजना के अन्तर्गत साइन बोर्ड लगाने के निर्देश दिए कि योजनान्तर्गत आनलाईन रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं। उन्होंने कार्यदायी संस्था राजकीय निर्माण निगम लिमिटेड को निर्माणधीन हॉस्टल एवं ऑडिटोरियम के कार्य को चरणवद्ध एवं समयान्तर्गत पूर्ण किये जाने के निर्देश दिये तथा रोगीहित में प्राइवेट वार्ड व महिला व पुरूष छात्रावास इत्यादि को भी मास्टर प्लान में सम्मिलित करने को कहा।
मंत्री ने बायोमेट्रिक उपस्थिति, संस्थाओं में वाई-फाई की स्थिति तथा पॉलिटेक्निक भवनों व छात्रावासों के निर्माण के प्रगति की समीक्षा के दौरान कहा कि वे आकस्मिक निरीक्षण भी करेंगे तथा कहीं भी कमियां पाये जाने पर सम्बन्धित के विरूद्ध कार्यवाही की जाएगी। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि निर्माणाधीन भवनों व छात्रावासों का निर्माण कार्य शीघ्रतिशीघ्र पूर्ण कराकर उसे हस्तान्तरित किया जाय।
इस अवसर पर प्राचार्य एस0एन0 मेडिकल कालेज डा0 जी0के0 अनेजा, डा0 पी0के0 माहेश्वरी, डा0 सरोज सिंह, डा0 ए0के0 मजूमदार, डा0 बलवीर सिंह सहित स्वास्थ्य शिक्षा व प्राविधिक शिक्षा के अन्य सम्बन्धित अधिकारीगण तथा जिलाध्यक्ष श्याम भदौरिया उपस्थित थे।