अब ऑन लाइन मिलेगी अनारक्षित टिकट 


 प्रयागराज। इलाहाबाद मंडल में डिजिटल इंडिया के सपने को साकार करते हुए यू टी एस ऑन मोबाइल एप से अनारक्षित टिकट की शुरूआत कर दी  है। ये यूटीएस आन मोबाइल एप  क्रिस ने विकसित किया गया है. इसे विंडोज स्टोर या गूगल प्ले स्टोर से डाउन लोड किया जा सकता है. इस मोबाइल एप से प्लेटफार्म टिकट ,अनारक्षित टिकट,सीजन टिकट बुक किया जा सकता है तथा सीजन टिकट का नवीनीकरण भी किया जा सकता है इस एप के माध्यम से यात्री पेपर टिकट एवं पेपर लेस टिकट किसी भी स्टेशन के लिए बुक कर सकते हैं। यूटीएस एप डाउन लोड करने के पश्चात सबसे पहले यात्री अपना मोबाइल नंबर, नाम, शहर, निकटतम रेलवे स्टेशन, श्रेणी, टिकट का प्रकार, यात्रियों की संख्या और यात्रा करने के मार्गों का विवरण देकर अपना पंजीकरण करा सकते हैं। पंजीकरण कराने पर यात्री का जीरो बैलेंस का रेन वॉलेट (आर-वॉलेट) स्वतः ही बन जाएगा। आर-वॉलेट बनाने के लिए कोई अतिरिक्त शुल्क नहीं देना होगा। आर-वॉलेट को किसी भी यूटीएस काउंटर पर या यू.पी.आई., क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड,नेट बैंकिंग के माध्यम से रिचार्ज किया जा सकता है। आर वालेट को कम से कम रू 100/- से रिचार्ज किया जा सकता है और इसमें अधिकतम रू 10000/- तक रखा जा सकता है । अभी इस सुविधा का लाभ लेने वाले यात्रियों को 5% अधिक धनराशि दी जाएगी अर्थात रू 100/- का रिचार्ज करने पर रू 105/- मिलेगा। इसके माध्यम से अग्रिम टिकट बुकिंग की अनुमति नहीं है, हमेशा वर्तमान तिथि का ही टिकट बुक किया जा सकेगा। 


पेपरलेस टिकट बुक करने के लिए  यात्री को रेलवे ट्रैक से कम से कम 20 -25 मीटर दूर होना चाहिए। पेपरलेस टिकट सुविधा  के अंतर्गत प्लेटफार्म टिकट 02 किमी परिधि एवं यात्रा टिकट 05 किमी परिधि के अंतर्गत बुक किया जा सकता है. पेपरलेस टिकट बनने के बाद  रद्द नहीं होगा। टिकट जांच कर्मी के  टिकट मांगने पर यात्री एप में 'शो बुक टिकट' विकल्प का उपयोग कर टिकट दिखा सकता हैं। 


वहीँ  एप  से पेपर टिकट बुक करने पर यात्री को पंजीकृत मोबाइल पर एस.एम.एस. से  एवं एप में बुकिंग हिस्ट्री में बुकिंग आई.डी. मिल जाएगी। पेपर टिकट बुक करने के पश्चात यात्री यात्रा प्राम्भ करने वाले स्टेशन के ATVM मशीन या बुकिंग काउंटर से अपना पंजीकृत  मोबाइल   नं. एवं बुकिंग आई डी बताकर  टिकट का प्रिंट ले सकता है। यात्रा केवल प्रिंटेड टिकट के साथ मान्य होगी। पेपर टिकट को या तो प्रिंट करने के बाद काउंटर से या फिर प्रिंट करने से पहले एप के जरिए रद्द किया जा सकेगा। 


 इन दोनों स्थितियों में, रद्द करने का शुल्क भी लगेगा। 


ऑनलाइन अनारक्षित टिकट ऐसे करें बुक: -


> रजिस्टर्ड मोबाइल नंवर में पासवर्ड से लॉगिन करें बुक टिकट ऑप्शन में जाएं एवं नॉर्मल बुकिंग/ क्विक बुकिंग/ प्लेटफार्म टिकट/सीजन टिकट में से संबंधित ऑप्शन चुने ।


> पेपरलेस/ पेपर टिकट टिकट का ऑप्शन चुनें। गंतव्य यात्रा के स्टेशन एवं वाया चुने। यात्रियों की संख्या,श्रेणी, गाड़ी का प्रकार, भुगतान के प्रकार (डेविट कार्ड / क्रेडिट कार्ड/ यू.पी.आई.नेट बैंकिंग) 


> बुक टिकट का ऑप्शन चुनें आपका टिकट बुक हो जाएगा।


 > यदि आपने पेपरलेस टिकट बुक किया है तो इन्टरनेट कनेक्शन न होने पर भी शो बुक टिकट के ऑप्शन पर जाकर अपना टिकटदेख सकते हैं औरयात्रा के समय दिखा सकते हैं। 


> यदि आपने पेपर टिकट बुक किया है तो यात्रा प्राम्भ करने वाले स्टेशन के ATVM मशीन या बुकिंग काउंटर से अपना पंजीकृत मोवाइल नं. एवं बुकिंग आई डी का विवरण देकर टिकट का प्रिंट लेना होगा।