अवैध निर्माणों पर ताबड़तोड़ कार्यवाही 

 

कानपुर।

कानपुर विकास प्राधिकरण ने प्राधिकरण की भूमि पर किए गए अवैध कब्जे एवं स्वीकृत मानचित्र के विपरीत किए जा रहे निर्माण के खिलाफ सख्त कार्यवाही करने को है। इसी के तहत सोमवार को  प्राधिकरण के प्रवर्तन एवं राजस्व विभाग ने अवैध कब्जे व अवैध  निर्माण को लेकर ताबड़तोड़ कार्यवाही की गई।

  ग्राम सनिगवां स्थित आराजी सं0-134 (मि) की लगभग 10240 वर्ग मीटर भूमि जिसकी अनुमानित मूल्य लगभग 20 करोड़ 48 लाख रुपये है, को अवैध कब्जेदारों से मुक्त कराया गया।

 


 

 ग्राम बारासिरोही की आराजी सं- 1688 स्थित लगभग 1600 वर्ग मीटर भूमि एवं कल्यानपुर खुर्द की आराजी सं 109 स्थित लगभग 400 वर्ग मीटर भूमि को अतिक्रमण मुक्त कराया गया। 

 ग्राम सनिगवां की आराजी सं- 111 पर  देवेश कुमार भदौरिया, चन्दन प्रसाद,  कविता, सविता के अवैध निर्माण को तत्काल सील किया गया तथा थाना गोविन्द नगर में स्थित परिसर सं 176 रतनलाल नगर में  प्रदीप मट्टू के  अवैध निर्माण को सील किया गया।