भोपाल। बेटियां सिर्फ घर की दुलारी ही नहीं होतीं, बल्कि ये अपनों के लिए इतनी समर्पित होती हैं कि उनका जीवन बचाने के लिए अपना जीवन दांव पर लगाने से भी पीछे नहीं हटतीं। अपने भाई का जीवन बचाने के लिए जबलपुर के पाठक परिवार की बेटी जाह्नवी के किये गए प्रयास ने इसी तथ्य को रेखांकित किया है। यह बात भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष राकेश सिंह ने भोपाल निवासी जाह्नवी दुबे के अपने बीमार भाई को लिवर डोनेट करने संबंध में कहा कि हमारी संस्कृति में रक्षाबंधन पर भाई अपनी बहन को रक्षा का वचन देता है, लेकिन जाह्नवी दुबे ने रक्षाबंधन से एक माह पहले अपना लिवर डोनेट करके अपने भाई जयेंद्र पाठक के जीवन की रक्षा का जो प्रयास किया है,वह अनुकरणीय है। सिंह ने जाह्नवी दुबे के पति प्रवीण दुबे और बेटे को भी धन्यवाद दिया, जिन्होंने यह जानते हुए भी कि लिवर ट्रांसप्लांट डोनर की जिंदगी के लिए भी घातक हो सकता है, ऑपरेशन के लिए अपनी अनुमति दे दी और जाह्नवी दुबे को अपना नैतिक समर्थन दिया। प्रदेश अध्यक्ष सिंह ने जाह्नवी दुबे एवं उनके भाई जयेंद्र पाठक के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की है।
भाई को नया जीवन देने वाली बहन अनुकरणीय: राकेश सिंह