भूजल स्तर पर जागरूकता लाने में जुटा के डी ए


कानपुर।

कानपुर विकास प्राधिकरण ने कानपुर नगर के विभिन्न क्षेत्रों में गिरते भूजल स्तर के बारे में जन सामान्य को जागरूक करने के लिए होर्डिंग एवं पोस्टर लगाने के अतिरिक्त नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया जा रहा है। इसी कड़ी में मंगलवार को प्राधिकरण परिसर के बाहर से तरुण कोहली एवं उनके साथियों के साथ नुक्कड़ नाटक  का आयोजन किया। नाटक के माध्यम से भूजल संरक्षण के बारे में लोगों को बताया गया एवं भविष्य में संभावित जल संकट के प्रति लोगों को आगाह किया गया। इसके अतिरिक्त चार अन्य स्थानों पर भी उक्त विषय के संबंध में नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया। ज्ञात हो कि उत्तर प्रदेश सरकार ने 16 जुलाई से 22 जुलाई तक भूजल सप्ताह मनाए जाने के दिए गए निर्देश दिए हैं।

 



 

इस कार्यक्रम के दौरान अधीक्षण अभियंता एस के नागर, अधिशासी अभियंता मनोज उपाध्याय विधि अधिकारी शशि भूषण राय सहित प्राधिकरण के अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी के साथ साथ जन सामान्य उपस्थित रहे।