चीनी उद्योग एवं गन्ना विकास विभाग इंटर्नशिप प्रोग्राम चलायेगा

 


 लखनऊः चीनी उद्योग एवं गन्ना विकास विभाग के विभिन्न कार्यालयों यथा गन्ना आयुक्त कार्यालय, गन्ना शोध परिषद, गन्ना किसान संस्थान, सहकारी गन्ना समिति संघ लि., राज्य चीनी निगम एवं सहकारी चीनी मिल संघ में इच्छुक विद्यार्थियों के लिए इनर्टषिप कार्यक्रम प्रारम्भ किया है।
 चीनी उद्योग एवं गन्ना विकास के प्रमुख सचिव, संजय आर. भूसरेड्डी ने बताया कि प्रशिक्षण प्राप्त करने के लिए ऐसे अभ्यर्थी जो प्रोफेषनल कोर्स व स्नातक व  परास्नातक व अनुसंधानरत विद्यार्थी है और सम्बन्धित पाठ्यक्रम के किसी भी सेमेस्टर में अध्ययनरत है एवं जिसके पिछले सेमेस्टर में कम से कम 55 प्रतिशत अंक प्राप्त हैं, के लिये 24 दिवस से 6 माह की अवधि तक का इंटर्नशिप करने का कार्यक्रम शासन के आदेश पर प्रारम्भ किया जा रहा है। इस कार्यक्रम मंे कृषि, विपणन, लेखा, विधि, कम्प्यूटर, शर्करा तकनीकी, अभियन्त्रण, मानव संसाधन, सांख्यिकी एवं औधोगिक प्रशिक्षण आदि के भिज्ञ एवं प्रशिक्षण प्राप्त करने के इच्छुक अभ्यर्थी को गन्ना विकास एवं चीनी उद्योग, उ.प्र. की वेबसाइट www.upcane.gov.in के आवेदन लिंक पर आॅनलाइन आवेदन वित्तीय वर्ष में किसी भी समय एक बार करना होगा। प्रशिक्षणकाल में प्रषिक्षु की कम से कम 75 प्रतिषत उपस्थिति अनिवार्य है तथा कार्यक्रम के सम्पन्न होने के उपरान्त प्रत्येक प्रशिक्षु को अपने संपूर्ण किये गये कार्य के संबंध में विस्तृत रिपोर्ट दी जायेगी। जिसके बाद सफल प्रशिक्षुओं को प्रशिक्षण प्रमाण-पत्र प्रदान किया जायेगा।
इस प्रोग्राम इंटर्नशिप छात्रों को शासन एवं उसके अधीनस्थ विभागांे व कार्यालयों में हो रहे कार्याें से परिचित करायेगा एवं उन्हें अपने विषय से संबंधित विभिन्न कार्यों के संबंध में विशेष कौशल व्यावसायिक व व्यावहारिक अनुभव एवं सामूहिक रूप से टीम भावना के साथ कार्य करने का अवसर प्रदान करेगा जिससे विभिन्न कार्यक्षेत्रों में नवयुवक शक्ति एवं नवविचारों का संचार होगा।