लखनऊ।
गुरुवार को एन0ई0 रेलवे मजदूर यूनियन मुख्यालय शाखा बादशाहनगर के अन्तर्गत कामरेड अजय कुमार वर्मा एवं यूनियन पदाधिकारियों ने बारांबकी-चैका सेक्षन के मध्य कार्यरत कर्मचारियों से जनसम्पर्क किया ।
जनसम्पर्क अभियान में जहागीराबाद, बिन्दौरा, बुढ़वल व घाघराघाट एवं चैकाघाट स्टेशनों मध्य सभी स्टेशन के स्टेशन अधीक्षक, समपार फाटको में कार्यरत गेटमैनों तथा ट्रैक पर कार्य कर रहे ट्रैक मेन्टेनरों से उनकी समस्याओं को सुना और उनकी हर परेशानियों को दूर करने का आश्वासन दिया। सेक्षन पर कार्यरत ट्रैक मेन्टेनरों ने बताया कि हैण्ड पम्प खराब पड़े है। आवासों की छतें से पानी टपक रहा है। बुढवल स्टेशन पर कार्यरत टी.आर.डी विभाग के कर्मचारियों ने भी अपनी समस्याओं से मण्डल मंत्री को अवगत कराया तथा सभी कर्मचारियों से कहा कि यदि आपका कोई भी कार्य है उस कार्य को कराने के लिए यूनियन हमेशा आपके साथ खड़ी है।
जनसम्पर्क अभियान में डी.के. श्रीवास्तव, राकश रावत, अनिल भारती, दिवाकर सिंह, आशुतोष कुमार एवं लक्ष्मी नारायन आदि उपस्थित रहे।
जनसम्पर्क अभियान में जहागीराबाद, बिन्दौरा, बुढ़वल व घाघराघाट एवं चैकाघाट स्टेशनों मध्य सभी स्टेशन के स्टेशन अधीक्षक, समपार फाटको में कार्यरत गेटमैनों तथा ट्रैक पर कार्य कर रहे ट्रैक मेन्टेनरों से उनकी समस्याओं को सुना और उनकी हर परेशानियों को दूर करने का आश्वासन दिया। सेक्षन पर कार्यरत ट्रैक मेन्टेनरों ने बताया कि हैण्ड पम्प खराब पड़े है। आवासों की छतें से पानी टपक रहा है। बुढवल स्टेशन पर कार्यरत टी.आर.डी विभाग के कर्मचारियों ने भी अपनी समस्याओं से मण्डल मंत्री को अवगत कराया तथा सभी कर्मचारियों से कहा कि यदि आपका कोई भी कार्य है उस कार्य को कराने के लिए यूनियन हमेशा आपके साथ खड़ी है।
जनसम्पर्क अभियान में डी.के. श्रीवास्तव, राकश रावत, अनिल भारती, दिवाकर सिंह, आशुतोष कुमार एवं लक्ष्मी नारायन आदि उपस्थित रहे।