हाफिज सईद की गिरफ्तारी पर  केंद्र सरकार को बधाई - राकेश सिंह


                भोपाल। पाकिस्तान में रह रहे आतंकी सरगना हाफिज सईद की गिरफ्तारी मोदी सरकार के लंबे समय से किए जा रहे उन कूटनीतिक प्रयासों की सफलता है, जो पाकिस्तान को वैश्विक जगत में अलग-थलग करने के उद्देश्य से किए जा रहे थे। इस गिरफ्तारी से जाहिर है कि अब विश्व समुदाय पाकिस्तान में पल रहे आतंकियों की हरकतों के लिए उसे जिम्मेदार माना जाने लगा है। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष ने आतंकी संगठन जमात उद दावा के सरगना हाफिज सईद की पाकिस्तान में गिरफ्तारी पर कहा कि मोदी सरकार ने सत्ता में आते ही अपने पिछले कार्यकाल में पाक प्रेरित आतंकवाद पर अंकुश लगाने के लिए पाकिस्तान के खिलाफ दुनिया में जनमत तैयार करने के प्रयास शुरू कर दिए थे। सरकार ने एक तरफ जहां विभिन्न अंतराष्ट्रीय मंचों पर पाकिस्तान सरकार, सेना और आतंकवाद के गठजोड़ को बेनकाब किया, वहीं विभिन्न वैश्विक संगठनों पर पाकिस्तान पर प्रतिबंध लगाने और उसकी आर्थिक मदद रोकने के लिए कूटनीतिक दबाव डाला गया। इन प्रयासों के चलते पाकिस्तान सारी दुनिया में अलग-थलग पड़ गया है और उसकी आर्थिक व्यवस्था भी चरमरा गई है। राकेश सिंह ने कहा कि यह केंद्र की मोदी सरकार की कूटनीति का ही परिणाम है कि जो पाकिस्तान हाफिज सईद को आतंकी ही नहीं मानता था, वो आतंकवाद के जुर्म में उसे गिरफ्तार करने पर विवश हो गया है।  सिंह ने इस सफलता के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं केंद्र सरकार को बधाई दी है।